Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1010 नए मामले, रिकवरी रेट में दर्ज की गई वृद्धि

गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 1010 नए मामले, रिकवरी रेट में दर्ज की गई वृद्धि

0
811

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस के दैनिक दर्ज किए जाने वाले मामलों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट जारी है. Gujarat corona news

आज राज्य में बीते 24 घंटों में 1010 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,299 हो गई.

वहीं इस दौरान 7 अन्य कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4234 हो गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या Gujarat corona news

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन 207, सूरत कॉर्पोरेशन 130, राजकोट कॉर्पोरेशन 80, सूरत ग्रामीण 36, राजकोट 33, वडोदरा ग्रामीण 29, मेहसाणा 28, पंचमहल 28, खेड़ा 26, भरूच 25, गांधीनगर ग्रामीण 21, गांधीनगर कॉर्पोरेशन 21, जामताड़ा कॉर्पोरेशन 19, कच्छ 17, बनासकांठा 16, भावनगर कॉर्पोरेशन 16, दाहोद 16, आणंद 14, पाटन 12, साबरकांठा 11, सुरेंद्रनगर 11, अमरेली 9, जामनगर 9, जूनागढ़ नगर निगम 9, अहमदाबाद ग्रामीण 8, जूनागढ़ 8, मोरबी 8, नर्मदा 7, भावनगर 7, गिर सोमनाथ 6, महिसागर 5, बोटाद 4, वलसाड 4, छोटा उदयपुर 3, देवभूमि द्वारका 3, नवसारी 3, तापी 3, अरावली 2, पोरबंदर में 2 नए मामले दर्ज किए गए.

गुजरात में अब तक कोरोना की वजह से 4234 लोगों की मौत

गुजरात में वैश्विक कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या अब लगातार घट रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई. Gujarat corona news

सबसे ज्यादा 5 लोग अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, सूरत कॉर्पोरेशन में 1 और 1 वडोदरा कॉर्पोरेशन में कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज की गई. जिसके बाद गुजरात में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4234 हो गई.

गुजरात में अब तक कुल 2,19,125 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 1190 लोग कोरोना को बात देने में कामयाब हुए हैं.

राज्य की रिकवरी रेट अब धीरे-धीरे बढ़कर 93.13 फीसदी हो गई है. Gujarat corona news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/valsad-warehouse-fire/