Gujarat Exclusive > राजनीति > PK पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार, कहा- देश को एक चुनावी रणनीतिकार खोना पड़ेगा

PK पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार, कहा- देश को एक चुनावी रणनीतिकार खोना पड़ेगा

0
545

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. जहां एक तरफ टीएमसी के बागी नेताओं की वजह से ममता सरकार की टेंशन बढ़ गई है. Kailash Vijayvargiya

वहीं दूसरी तरफ भाजपा चुनाव से पहले ममता को उनके ही गढ़ में मात देने की तैयारी कर रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह लगातार पश्चिम बंगाल का दौरान कर सियासी सरगर्मियों को तेज कर दिया है.

चुनाव को लेकर टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार ने आज ट्वीट कर बड़ा बयान दिया था. अब उनके इस बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है.

प्रशांत किशोर पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार Kailash Vijayvargiya

प्रशांत किशोर पर भाजपा के दिग्गज नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी. Kailash Vijayvargiya

चुनाव के बाद देश को अपना एक चुनावी रणनीतिकार खोना पड़ेगा.

बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा “भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा.”

PK ने किया था बड़ा दावा Kailash Vijayvargiya

इस बीच ममता के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा राज्य में दहाई सीट पाने में कामयाब हुई तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा. Kailash Vijayvargiya

इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया के एक वर्ग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया का एक सेक्शन ने भाजपा को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार कर रहा है लेकिन हकीकत उससे भी बिल्कुल अलग है.

पश्चिम बंगाल में ममता की पार्टी टीएमसी के लिए सटीक रणनीति बनाने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बड़ा दावा करते हुए लिखा

“मीडिया का एक सेक्शन भाजपा को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार कर रही है. लेकिन हकीकत यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई का आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा.”

उन्होंने आगे लिखा ”कृपया इस ट्वीट को सेव कर लें और अगर बीजेपी अच्छा करती है तो मैं यह काम छोड़ दूंगा.” Kailash Vijayvargiya

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uk-flights-canceled-demand/