दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस ने फिर से आतंक मचाना शुरू कर दिया है. पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में भी कोरोना संक्रमण की गति में तेजी देखने को मिली है. पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना के नए मामलों ने स्थानीय प्रशासन की नींदें हराम कर दी हैं.
पाकिस्तान (Pakistan) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,792 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 458,968 हो गई है. पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रामक रोग के चलते 62 और रोगियों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया, कोरोना के नए स्ट्रेन से खौफ
मंत्रालय ने बयान में कहा, ”पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 458,968 पर पहुंच गई है. मंत्रालय ने कहा कि 62 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,392 हो गई है. अब तक कुल 409,085 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) में नवंबर के अंत में शुरू हुए कोरोना वायरस के दूसरे दौर में छह दिसंबर को संक्रमण की दर 9.71 प्रतिशत की ऊंचाई पर पहुंच गई थी. इसके बाद यह कम होकर 6 से 9 प्रतिशत के बीच रह गई थी.
स्वयंसेवकों को लगा टीका
उधर ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक करीब 15 से 18 हजार पाकिस्तानी (Pakistan) स्वयंसेवकों को चीन का कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है. इस टीके का 19 देशों में परीक्षण चल रहा है. पाकिस्तान में सितंबर में चीन के टीके का 10,000 स्वयंसेवकों पर क्लीनिकल परीक्षण शुरू किया गया था. बाद में यह संख्या बढ़कर 18 हजार हो गई थी. गए हैं. वहीं इस दौरान 333 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 55 हजार के पार पहुंच गई. कोरोना की वजह से देश में मृतकों की संख्या के बारे में बात की जाए तो अब तक 1 लाख 45 हजार 810 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.