Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल का पीएम पर हमला, कहा- मोदी जी कल मोहन भागवत को भी आतंकवादी बोल देंगे

राहुल का पीएम पर हमला, कहा- मोदी जी कल मोहन भागवत को भी आतंकवादी बोल देंगे

0
330

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी बीच किसान आंदोलन के समर्थन में मार्च निकालने और राष्ट्रपति से मुलाकात करने की कांग्रेस की कोशिशों के दौरान गुरुवार को प्रियंका गांधी सहित कई पार्टी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी का एक ही लक्ष्य है कि दो चार बड़े उद्योगपतियों के लिए पैसा बनाना. जो लोग मोदी जी के खिलाफ खड़े होते हैं उनके खिलाफ कुछ ना कुछ बोलते हैं. किसान को आतंकवादी कहते हैं, कल को मोहन भागवत भी उनके खिलाफ खड़े हो गए तो उन्हें भी आतंकवादी बोल देंगे.’

यह भी पढ़ें: गुजरात में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से कम नए मामले मिले

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘भारत में अब लोकतंत्र नहीं रह गया और जो लोग भी पीएम के खिलाफ खड़े होंगे, उन्हें आतंकवादी बता दिया जाएगा, चाहे वो संघ प्रमुख मोहन भागवत ही क्यों न हों.’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, ‘हम तीन लोग राष्ट्रपति के पास करोड़ों हस्ताक्षर लेकर गए. यह देश की आवाज है. सर्दी का समय है, किसान आंदोलन कर रहे हैं और मर भी रहे हैं. आज मैं एडवांस में बोल रहा हूं किसान और मजदूर के सामने कोई शक्ति खड़ी नहीं हो सकती. अगर कानून वापस नहीं हुए तो सिर्फ आरएसएस और बीजेपी को ही नहीं, देश को भी नुकसान होने जा रहा है.’

हिरासत में ली गईं प्रियंका

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस नेताओं के साथ विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे. इस दौरान पहले उनके मार्च को पुलिस ने रोक दिया था, फिर प्रियंका गांधी सहित पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, राहुल को कुछ नेताओं के साथ राष्ट्रपति से मिलने जाने दिया गया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें