Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 890 नए मरीज मिले, एक दिन में 7 लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना के 890 नए मरीज मिले, एक दिन में 7 लोगों की मौत

0
301

गुजरात में कोरोना (Gujarat Corona Case) संक्रमण की रफ्तार पर धीरे-धीरे ब्रेक लग रहा है. दिवाली के बाद कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से दैनिक मामलों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. राज्य (Gujarat Corona Case) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 890 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों (Gujarat Corona Case) की कुल संख्या 2,40,995 तक पहुंच गई है. वहीं इस महामारी से मौत का आंकड़ा 4275 तक पहुंच गया है.

सक्रिय मामलों की संख्या

नए मामलों (Gujarat Corona Case) में गिरावट के कारण सक्रिय मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. वर्तमान में राज्य में 10,512 सक्रिय मामले (Gujarat Corona Case) हैं, जबकि अब तक कुल 2,26,208 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं. वर्तमान में राज्य में वेंटिलेटर पर 61 मरीज हैं जबकि 10,451 लोगों की हालत स्थिर है.

जिलों की ताजा स्थिति

आज राज्य में कोरोना (Gujarat Corona Case) से कुल 7 लोगों की मौत हुई. इनमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4 जबकि सूरत कॉर्पोरेशन, मेहसाणा और राजकोट कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 178, सूरत कॉर्पोरेशन में 128, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 108, राजकोट कॉर्पोरेशन में 58, सूरत में 36, वडोदरा में 31, मेहसाणा में 24, दाहोद में 22, भरूच में 20, राजकोट में 20, खेड़ा में 19, पंचमहल में 17 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना से 6 महीने में पहली बार एक दिन में 300 से कम लोगों की मौत

देश में कोरोना के मामले

वहीं भारत में कोरोना वायरस (India Corona) के संक्रमण की ताजा स्थिति थोड़ी राहत देने वाली है. नए मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है लेकिन मरने वालों की संख्या बड़ी राहत दे रही है. भारत में संक्रमितों की संख्या (India Corona) एक करोड़ एक लाख को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना (India Corona) के 22,273 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 251 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें