Gujarat Exclusive > राजनीति > किसानों के आंदोलन का 32वां दिन, राहुल गांधी ने कविता ट्वीट कर की हौसला अफजाई

किसानों के आंदोलन का 32वां दिन, राहुल गांधी ने कविता ट्वीट कर की हौसला अफजाई

0
853

मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 32 वें दिन भी जारी है. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान डेरा जमा कर आरपार की लड़ाई के लिए बैठे हैं.

किसान जहां कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार को जहां एक तरफ किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहीं विपक्ष भी इस मामले पर हमलावर हो गई है. Rahul Gandhi Farmer Movement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज हिंदी के प्रसिद्ध कवि द्वारकाप्रसाद महेश्वरी की एक कविता “वीर तुम बढ़े चलो” के कुछ शब्दों को ट्वीट कर किसानों की हौसला अफजाई करते हुए नजर आए.

राहुल गांधी कृषि कानून को बता चुके हैं काला कानून Rahul Gandhi Farmer Movement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से कृषि विरोधी तीन कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन दे रहे हैं. Rahul Gandhi Farmer Movement

कल उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि किसानों के आंदोलन को भटकाने की कोशिश कोशिश की जा रही है.

ऐसे में आज एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर एक महीने से ज्यादा वक्त से भयंकर सर्दी में आंदोलन करने वाले किसानों की हौसला अफजाई की.

 

कविता ट्वीट कर किसानों की हौसला अफजाई Rahul Gandhi Farmer Movement

राहुल गांधी आंदोलनरत किसानों की कुछ फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा” वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, वॉटर गन की बौछार हो, या गीदड़ भभकी हज़ार हो,

तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं, वीर तुम बढ़े चलो, अन्नदाता तुम बढ़े चलो!” Rahul Gandhi Farmer Movement

राहुल गांधी इससे पहले भी बोल चुके हैं हमला

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी एक वीडियो में राहुल गांधी ने कहा- देशभक्ति देश की शक्ति की रक्षा होती है, देश की शक्ति किसान हैं. सवाल उठता है कि आज किसान सड़कों पर क्यों है?

हजारों किलोमीटर दूर से चलकर क्यों आ रहा है, ट्रैफिक क्यों रोक रहा है? उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि ये तीन कानून किसान के हित में है.

अगर ये कानून किसान के हित में हैं, तो ये किसान इतना गुस्सा क्यों हैं, किसान खुश क्यों नहीं है? Rahul Gandhi Farmer Movement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-mann-ki-baat-2/