देश की सबसे पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस 28 दिसंबर को अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है. लेकिन पार्टी बीते कुछ सालों से नेतृत्व को लेकर अंदरूनी घमासान और खराब चुनावी प्रदर्शन से दो चार हो रही है.
स्थापना दिवस पर पार्टी का चेहरा माने जा रहे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि देश हित की आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है. Rahul Gandhi Congress Foundation Day
स्थापना दिवस पर फहराया गया पार्टी का झंडा
कांग्रेस नेताओं ने आज सुबह पार्टी की स्थापना दिवस पर कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया. Rahul Gandhi Congress Foundation Day
कोरोना संटक की वजह से इस साल स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले प्रोग्राम में सिर्फ कांग्रेस वर्किंग कमेटी के लोगों ने हिस्सा लिया.
कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी के स्थापना दिवस पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है.
देश हित की आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है।
आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं।
जय हिंद!#CongressFoundationDay pic.twitter.com/LCJvcABYh1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2020
राहुल गांधी ट्वीट कर कहा हम सच्चाई और समानत का संकल्प दोहराते हैं Rahul Gandhi Congress Foundation Day
स्थापना दिवस से पहले भले ही राहुल गांधी विदेश यात्रा पर निकल गए हैं. लेकिन उन्होंने ट्वीट कर लिखा” देश हित की आवाज़ उठाने के लिए कांग्रेस शुरू से प्रतिबद्ध रही है.
आज कांग्रेस के स्थापना दिवस पर, हम सच्चाई और समानता के अपने इस संकल्प को दोहराते हैं. जय हिंद!” Rahul Gandhi Congress Foundation Day
कविता ट्वीट कर किसानों की हौसला अफजाई
राहुल गांधी आंदोलनरत किसानों की कुछ फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा” वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, वॉटर गन की बौछार हो, या गीदड़ भभकी हज़ार हो, तुम निडर डरो नहीं, तुम निडर डटो वहीं, वीर तुम बढ़े चलो, अन्नदाता तुम बढ़े चलो!” Rahul Gandhi Congress Foundation Day
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmer-movement-33rd-day/