ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत (Indian Cricket Team) ने शानदार जीत हासिल करके सीरीज को बराबरी पर पहुंचा दिया है. दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 200 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद 70 रनों के आसान से लक्ष्य को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 2 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. भारत की इस शानदार जीत पर टीम इंडिया के प्रदर्शन को खूब सराहा जा रहा है.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jai Shah) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए टीम के सदस्यों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘टेस्ट सीरीज के दौरान ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए मेलबर्न में भारतीय टीम की वापसी पर बधाई. अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अश्विन, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और सिराज समेत भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई.’
Congratulations #TeamIndia! What a victory at Melbourne to level the series. Historic in every sense. Well played @ajinkyarahane88 @imjadeja @ashwinravi99 @RealShubmanGill @Jaspritbumrah93 Siraj and everyone in that dressing room for showing such resilience #AUSvIND 🇮🇳
— Jay Shah (@JayShah) December 29, 2020
कोच शास्त्री ने रहाणे को बताया चतुर
उधर भारत (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे को ‘चतुर कप्तान’ बताते हुए कहा कि उनका शांत स्वभाव नियमित कप्तान विराट कोहली से बिल्कुल विपरीत है जो हमेशा जोश और जुनून से भरे रहते हैं. शास्त्री ने कहा ,‘‘ वह काफी चालाक कप्तान है और खेल को बखूबी पढता है. उसके शांत स्वभाव से नए खिलाड़ियों और गेंदबाजों को मदद मिली. उमेश के नहीं होने के बावजूद वह विचलित नहीं हुआ.’’
शास्त्री से रहाणे और कोहली की कप्तानी की शैली में फर्क के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा ,‘‘ दोनों खेल को बखूबी समझते हैं. विराट काफी जुनूनी है जबकि अजिंक्य शांत है. विराट आक्रामक है जबकि अजिंक्य चुपचाप तैयारी करता है लेकिन उसे पता है कि वह क्या चाहता है.’’