Gujarat Exclusive > देश-विदेश > UP के गाजियाबाद में बड़ा हादसा, श्मशान घाट की छत गिरने से 18 की मौत

UP के गाजियाबाद में बड़ा हादसा, श्मशान घाट की छत गिरने से 18 की मौत

0
652

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में कल से होने वाली बारिश से जहां आंदोलन करने वाले किसान परेशान हो गए हैं.

वहीं इस बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. Uttar Pradesh big accident

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोग जब बारिश से बचने के लिए श्मशान घाट की छत का सहारा लिया तो इसी दौरान छत भरभरा कर गई.

इस हादसे में 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

श्मशान घाट की छत गिरने से 18 की मौत

हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम छत के मल्बे में फंसे अन्य लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.

हादसे के शिकार लोगों का इलाज के गाजियाबाद जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव का काम कर रही है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि चार महीने पहले ही श्मशान घाट की छत बनी थी.

सीएम ने व्यक्त किया गहरा शोक Uttar Pradesh big accident

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम ने मण्डलायुक्त, मेरठ और एडीजी मेरठ जोन को घटना के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.

इस दौरान सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया. Uttar Pradesh big accident

सीएम ने स्थानिक जिला प्रशासन को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गहरी संवेदन व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुरादनगर, गाजियाबाद स्थित श्मशान में छत गिरने की घटना अत्यन्त दुखद है.

मृतकों के परिवार जन को मेरी शोक संवेदनाएं, मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में आहत लोग शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन राहत और सहायता हेतु कार्यरत है. Uttar Pradesh big accident

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-farmer-suicide/