Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसान आंदोलन पर बोले अभिनेता धर्मेंद्र, कहा- आज मेरे भाइयों को इंसाफ मिल जाए…

किसान आंदोलन पर बोले अभिनेता धर्मेंद्र, कहा- आज मेरे भाइयों को इंसाफ मिल जाए…

0
322

कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार को जहां एक तरफ किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी तीनों नए कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है.

इस बीच भाजपा सांसद सनी देओल के पिता और अपने जमाने के मशहूर अभिनेता धमेंद्र देओल भी किसानों के समर्थन में खुलकर आ गए हैं.

धमेंद्र ने ट्वीट कर लिखा आज मेरे भाइयों को इंसाफ मिल जाए. Actor Dharmendra Farmer

अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्वीट कर जताई उम्मीद  Actor Dharmendra Farmer

गौरतलब है कि आज किसान और सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता होने वाली है उससे पहले धर्मेंद्र ने ट्वीट कर लिखा “आज मेरे किसान भाइयों को इंसाफ मिल जाए, जी जान से अरदास करता हूं.

हर नेक रुह को सुकून मिल जाएगा.”

CM योगी ने की किसानों से अपील Actor Dharmendra Farmer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि कानून को लेकर एक अखबार में लेख लिखा है इसे साझा करते हुए लिखा” कृषि एवं किसानों के उन्नयन के लिए क्रांतिकारी साबित होंगे नए कृषि कानून.

किसान बंधुओं से आग्रह है कि वे आदरणीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा रखें व अपने जीवन में बदलाव लाने के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने में साझेदार बनें.”

किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच आज एक बार फिर दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे आठवें दौर की बैठक आयोजित की जाएगी.

सावतें दौर की बैठक में 2 प्रस्ताव पर सहमति बनी थी लेकिन कृषि कानून और एमएसपी पर बात नहीं बन पाई थी. Actor Dharmendra Farmer

सरकार ने दावा किया था कि अगली बैठक में इस मुद्दे पर भी किसानों के साथ चर्चा कर मामले का हल निकाल लिया जाएगा.

आज होने वाली बैठक से पहले किसानों ने साफ कर दिया है कि अगर आज बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला तो अपने आंदोलन को और तेज कर देंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-kisan-appeal/