Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे लोगों को बताया मंदबुद्धि

सूरत: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे लोगों को बताया मंदबुद्धि

0
881

सूरत: देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत तेज हो गई है. वैक्सीन का विरोध पहले धर्म के साथ जोड़कर किया गया.

लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली तो अब इसका विरोध सियासत के साथ जोड़कर किया जा रहा है. विरोधियों में सबसे पहला नाम था उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का लेकिन उसके बाद कांग्रेस के कई नेता भी कोरोना वैक्सीन के खिलाफ बयान दे चुके हैं. Union Minister Dharmendra Pradhan

इस बीच सूरत पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले मानसिक रूप से कमजोर बताया है.

वैक्सीन का विरोध करने वाले लोग हैं मूर्ख

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ” कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले लोग मूर्ख हैं. इन लोगों को भारत के वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं है.

ऐसे लोगों को भारतीयों की शक्ति पर भरोसा नहीं है. ऐसे लोग ही इस तरह की बेबुनियाद बातें करते हैं. टीका बनाना यह हमारे वैज्ञानिकों की एक विशेष उपलब्धि है.

आज देश के लोग उनका स्वागत करते हैं.”

वैक्सीन के रूप में पीएम ने देशवासियों को दिया बड़ा तोहफा Union Minister Dharmendra Pradhan

धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश की जनता के लिए एक बेहतरीन तोहफा है. कुछ मूर्ख लोग कभी सुधरने वाले नहीं.

विशेषकर कांग्रेस पार्टी जिसे हर चीज में कमी दिखती है उसे वैक्सीन में भी कमियां नजर आ रही है. Union Minister Dharmendra Pradhan

भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. भारत में बीते कुछ दिनों से जहां एक तरफ दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद राहत की सांस ली जा रही है वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर भारतीय औषधि महानियंत्रक ने बड़ा ऐलान किया है. कोविडशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. Union Minister Dharmendra Pradhan

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-high-court-pil/