Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ा, मिले 20 नए मामले

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ा, मिले 20 नए मामले

0
772

देश में कोरोना के नए मामलों में जहां एक तरफ बीते कुछ दिनों से भारी कमी दर्ज की जा रही है वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में भी दस्तक दे चुका है.

नए स्ट्रेन से संक्रमित नए मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 20 और नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमितों की कुल संख्या 58 पर पहुंच गई है.

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन 20 नए मामले मिले India Corona new strain

देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच नए स्ट्रेन के मामलों की संख्या में आई बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार आज मिलने वाले तमाम नए मामले पुणे के लैब में मिले हैं. गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का मामला सामने आने के बाद दुनियाभर के वैज्ञानिक हरकत में आ गए.

यूरोपीय संघ के कई देश ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी थी. बावजूद इसके अबतक 16 देशों में नया स्ट्रेन दस्तक दे चुका है. India Corona new strain

यह नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा मौजूदा कोरोना वायरस से घातक है. कोरोने के नए प्रकार की जानकारी सामने आने के बाद पूरी दुनिया में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.

गुजरात में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री India Corona new strain

ब्रिटेन में आतंक मचाने वाला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब अहमदाबाद में भी प्रवेश कर चुका है. ब्रिटेन से लौटे चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसनें नए स्ट्रेन पाए गए हैं.

फिलहाल सभी चारों मरीजों को इलाज के लिए एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है.

23 दिसंबर को 175 यात्री लंदन से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे थे. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक उन सभी का कोरोना टेस्ट हुआ था और उसके बाद उनके सैंपल एडवांस जांच के लिए पुणे भेज दिए गए थे. India Corona new strain

अब पुणे वायरोलॉजी की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि चार लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए गए हैं. हालांकि अभी  6 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-22/