Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ब्रिटेन में कोरोना का आतंक चरम पर, पहली बार एक दिन में 60 हजार नए मामले मिले

ब्रिटेन में कोरोना का आतंक चरम पर, पहली बार एक दिन में 60 हजार नए मामले मिले

0
421

ब्रिटेन (UK Corona) में कोरोना का आतंक चरम पर है. लगातार नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ब्रिटेन में पिछले साल कोरोना वायरस (UK Corona) महामारी फैलने के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 60196 नये मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 874 लोगों की मौत हुई है.

ब्रिटेन में कोरोना (UK Corona) के कारण अब तक 27 लाख 70 जार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 76 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बता दें कि विश्व में अब तक 8.64 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि 18.7 लाख लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 8830 सक्रिय मामले, 59 की हालत नाजुक

उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि देश (UK Corona) में टीकाकरण कार्यक्रमों को लेकर रोजाना आंकड़े जारी किए जाएंगे. बता दें कि जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस (UK Corona) संक्रमण के नए स्वरूप के तेजी से फैलने के चलते सोमवार को एक बार फिर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी. इसके अलावा उन्होंने आगामी भारत दौरे को भी रद्द कर दिया था.

13 लाख लोगों को लगा टीका

जॉनसन ने यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट से प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) 13 लाख लोगों को फाइजर/बायोएनटेक और ऑक्सफॉर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके लगा चुकी है. लॉकडाउन के दौरान इसमें और तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा, ‘इस लिहाज से सबसे संवेदनशील समूहों में प्रति चार में करीब एक व्यक्ति के भीतर दो से तीन हफ्तों में महामारी से लड़ने की बेहतर क्षमता विकसित हो जाएगी.

उन्होंने कहा, ”इस लिहाज से सबसे संवेदनशील समूहों में प्रति चार में करीब एक व्यक्ति के भीतर दो से तीन हफ्तों में महामारी से लड़ने की बेहतर क्षमता विकसित हो जाएगी.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें