Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका हिंसा: ट्रंप के अपने हुए बेगाने, पद से हटाने के लिए महाभियोग की तैयारी

अमेरिका हिंसा: ट्रंप के अपने हुए बेगाने, पद से हटाने के लिए महाभियोग की तैयारी

0
546

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिली करारी शिकस्त के बावजूद वह पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं. Trump presidency

सत्ता पर बने रखने की लालच की वजह से अमेरिका को आज हिंसा का सामना करना पड़ रहा है. Trump presidency

ट्रंप को सत्ता में बनाए रखने की मांग को लेकर उनको समर्थकों ने वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया.

यह हमला उस वक्त हुआ जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के लिए कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया चल रही थी.

राष्ट्रपति ट्रंप के अपने हुए बेगाने Trump presidency

अमेरिका में होने वाली हिंसा को लेकर जहां विपक्ष ट्रंप को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं अब उनके अपने भी पराए होते नजर आ रहे हैं. Trump presidency

ट्रंप के अहम सहयोगियों के इस घटना और ट्रंप को लेकर सख्त बयान आए हैं और कैबिनेट भी ट्रंप को पद से हटाने को लेकर चर्चा कर रही है.

अमेरिका के उपराष्ट्रपति और ट्रंप के सहयोगी माइक पेंस ने भी हिंसा की सख्त शब्दों में आलोचना की है.

ऐसे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है कि ट्रंप को 25वें संविधान संशोधन के जरिए आज ही हटाया जा सकता है.

पद से हटाने के लिए महाभियोग की तैयारी Trump presidency

मिल रही जानकारी के अनुसार अटॉर्नी जनरल ने उपराष्ट्रपति पेंस को निर्देश दिया है कि 25वें संविधान संशोधन के तहत ट्रंप को हटाने की प्रक्रिया आज ही शुरू की जाए. Trump presidency

इतना ही नहीं उनके ही पार्टी के नेता ट्रंप पर महाभियोग चलाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ट्रंप के खिलाफ महाअभियोग चलाने के लिए सदस्यों की संख्या पर्याप्त है या नहीं.

अमेरिका के संविधान में 25वें संशोधन के तहत उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कैबिनेट के बहुमत को ट्रंप को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ वोट करना होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने वॉशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में घुसपैठ कर धावा बोल दिया जिसके बाद सुरक्षबलों को हालात को काबू में करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी.

इस हादसमें अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. हिंसा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. Trump presidency

जानकारी तो ऐसी भी सामने आ रही है कि हिंसा के एक दिन पहले ट्रंप ने रैली में अपने समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग की तरफ बढ़ने के लिए उकसाया था.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश में इस तरीके की हिंसा की चौतरफा निंदा हो रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-america-violence/