Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अपील, किसान सरकार पर रखें भरोसा हल जरूर निकलेगा

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अपील, किसान सरकार पर रखें भरोसा हल जरूर निकलेगा

0
315

किसानों का विरोध प्रदर्शन 43वें दिन में प्रवेश कर चुका है. किसान संगठन के लोग इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. Union Minister of State Agriculture

वहीं केंद्र की मोदी सरकार बीच का रास्ता निकालने के लिए किसान संगठनों से लगातार बातचीत कर रही है. हालंकि अभी तक होने वाली बातचीत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

पीएम मोदी के साथ भाजपा के कई नेता विपक्ष पर किसानों को गुमहार करने का आरोप लगा चुके हैं. Union Minister of State Agriculture

इस बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का किसानों के आंदोलन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.

कम्यूनिस्ट लोग राजनीति के लिए आग में घी डाल रहे हैं Union Minister of State Agriculture

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जहां एक तरफ किसानों से भरोसा रखने की अपील की वहीं कुछ लोगों पर इस मामले को लेकर राजनीतिक करने का आरोप लगाया.

उन्होंने हुए कहा कि जिस तरह कम्यूनिस्ट लोग राजनीति के लिए आग में घी डाल रहे हैं. वह नहीं चाहते कि देश में शांति हो. मैं किसान यूनियन के भाईयों से कहना चाहता हूं कि शांति बनाए रखें.

सरकार वार्ता के लिए हमेशा तैयार है. कल की तारीख भी तय है. कल निश्चित रूप से समाधान निकलेगा. Union Minister of State Agriculture

इससे पहले दिया था विवादित बयान Union Minister of State Agriculture

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि देश के असली किसान पीएम मोदी के इस फैसले के साथ हैं.

वह अपने खेतों में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बिल से किसानों को आज़ादी मिली है. इतने साल से किसान संघ सही मूल्य के लिए आंदोलन करते आए हैं.

देश के असली किसानों को इस कानून से कोई परेशानी नहीं वह अपने खत में काम कर रहे हैं. किसानों को इस कानून का राजनीतिकरण नहीं करने दिया जाना चाहिए.

मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन का आज 43वां दिन है.

लेकिन ना तो सरकार कानून को वापस लेने की तैयारी दिखा रही है ना ही किसान मांग के साथ समझौता करने का मूड बना रहे हैं. Union Minister of State Agriculture

कल किसान और सरकार के बीच 9वें दौर की वार्ता होने वाली है उससे पहले किसानों ने आंदोलन को तेज करने का फैसला किया है.

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-farmers-movement-corona/