गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के दैनिक मामलों में शुक्रवार को थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, गुजरात (Gujarat Covid-19) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 685 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3 और लोगों की मौत हो गई.
अब तक गुजरात में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण 4335 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में राज्य में 8149 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,38,114 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. राज्य में वेंटिलेटर पर 61 मरीज हैं जबकि 8,088 लोगों की हालत स्थिर है.
गुजरात में आज कोरोना (Gujarat Covid-19) को 892 मरीजों ने मात दिया. राज्य में आज 49,952 कोरोना टेस्ट किए गए. राज्य में अब तक 1,00,53,558 टेस्ट किए गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट 95.02 प्रतिशत है.
ताजा मामलों की स्थिति
आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 2 और तापी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. गुजरात (Gujarat Covid-19) में नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 131, सूरत कॉर्पोरेशन में 99, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 90, राजकोट कॉर्पोरेशन में 60, सूरत में 27, वड़ोदरा में 27, राजकोट में 19 और कच्छ में भी 19 नए मामले मिले हैं.
अगले कुछ दिनों में लगेगा का टीका
भारत में कोरोना के कम होते प्रकोप के बीच देश के तमाम हिस्सों में आज ड्राई रन का आयोजन किया गया. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. हर्षवर्धन ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हमारे देशवासियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी.
चेन्नई के अस्पताल में वैक्सीन ड्राइ रन का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री (Dr. Harsh Vardhan) ने कहा कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी और उसके बाद दूसरे फ्रंट लाइन वरकर्स को लगेगी. इसके साथ ही उन्होंने (Dr. Harsh Vardhan) कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम की सभी जानकारी राष्ट्रीय स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी.