Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र: भंडारा के जिला अस्पताल में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की मौत, जांच के आदेश

महाराष्ट्र: भंडारा के जिला अस्पताल में लगी आग में 10 नवजात बच्चों की मौत, जांच के आदेश

0
343

महाराष्ट्र के भंडारा (Bhandara) के जिला अस्पताल में एक बड़ा हादसा हो गया है. भंडारा (Bhandara) के जिला अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. यह घटना शुक्रवार रात दो बजे की बताई जा रही है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात एक बजकर 30 मिनट के आसपास आग लगी. उधर भंडारा (Bhandara) हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की है. सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन

17 में से 7 नवजातों को बचाया गया

जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 7 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे. बच्चों की दर्दनाक मौत से उनके परिजनों पर कोहराम टूट पड़ा है. मृतक बच्चों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है.

भंडारा (Bhandara) के जिला अस्पातल में ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने दरवाजा खोला और कमरे में चारों तरफ धुआं देखा, तो उन्होंने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बताया. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आग लगने की वजह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है.

शाह-राहुल ने जताया शोक

भंडारा (Bhandara) में हुए हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक जताया है. राहुल ने लिखा, ”महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जिन बच्चों ने अपनी जान गंवाई है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं. मैं महाराष्ट्र सरकार के अपील करता हूं कि घटना में मारे गए और घायल लोगों के परिवार को सभी संभव सहायता उपबल्ध करवाएं.”

वहीं अमित शाह ने ट्वीट किया, ”महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अपने दर्द को शब्दों में नहीं लिख सकता. मेरे विचार और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें