Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू का दस्तक, बत्तख और कौवों के सैंपल मिले पॉजिटिव

राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू का दस्तक, बत्तख और कौवों के सैंपल मिले पॉजिटिव

0
647

भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन राजधानी दिल्ली में हालात पहले से सुधरे जरूर है लेकिन इतने भी नहीं कि राहत की सांस ली जाए.

इस बीच दिल्ली में एक बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दिया है. कल कुछ मृत पक्षियों के शव को परीक्षण कराया गया था इसमें से सभी पॉजिटिव मिले हैं.

जिसके बाद दिल्ली अब 8 वां राज्य बन चुका है जहां की राज्य सरकारों ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है.

8 वें राज्य में बर्ड फ्लू की पुष्टि Bird flu in delhi

उत्तर प्रदेश के अलावा केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के बाद राजधानी दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.

एनिमल हसबैंडरी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मरी हुई बत्तखों और कौवों के 8 सैम्पल भोपाल भेजे गए थे. इन सभी सैंपल्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

सात अभयारण्यों में रोक Bird flu in delhi

गुजरात के जूनागढ़ जिले के मानवादर तालुका के बंटवा गांव से 5 जनवरी को मिले 53 मृत पक्षियों में से एक टिटोदी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.

यह राज्य में पहला मामला है जहां बर्ड फ्लू के कारण किसी पक्षी की मौत हुई है. गुजरात सरकार ने बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के सात अभयारण्यों में सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

अभयारण्यों जहां सैलानियों को अनुमति नहीं दी जाएगी उनमें नालसरोवर, थॉल, खिजडिया, जंगली गधा अभयारण्य, वाधवाना वेटलैंड, पोरबंदर और छारि धांध शामिल हैं.

बता दें कि जूनागढ़ से 55 पक्षियों की मौत की सूचना के बाद बुधवार को सूरत के माढ़ी गांव में चार पक्षी मृत पाए गए. Bird flu in delhi

कानपुर में अगले आदेश तक चिकन की दुकानें रहेंगी बंद

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरा की वजह से जिला प्रशासन सख्त हो गया है. Bird flu in delhi

चिड़ियाघर के आसपास के इलाके को रेडजोन में घोषित करने के साथ जनपद के सभी चिकन दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है. चिकन की दुकाने अगले आदेश तक बंद रहेंगी.

दुकानदारों के अनुसार हमें जिलाधिकारी की ओर दुकानों को बंद करने की सूचना दी गई है. दुकान वापस कब खुलेंगे उसके बारे में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccine-news-7/