Gujarat Exclusive > राजनीति > किसान आंदोलन: BJP विधायक के बयान पर हंगामा, कांग्रेसी नेताओं ने किया घर का घेराव

किसान आंदोलन: BJP विधायक के बयान पर हंगामा, कांग्रेसी नेताओं ने किया घर का घेराव

0
310

कृषि कानून को लागू करने के बाद मोदी सरकार और किसानों के बीच ठनी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही.

इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि वह कानून पर रोक लगाए नहीं तो हम रोक लगा देंगे. नए कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं.

आंदोलनरत किसानों के खिलाफ भाजपा के कई नेता विवादित बयान दे चुके हैं. बीते दिनों राजस्थान के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने विवादित बयान दिया था.

जिसके बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा शुरू कर दिया है. Rajasthan BJP MLA siege

भाजपा विधायक के घर का घेराव

राजस्थान के कोटा से भाजपा विधायक मदन दिलावर के बयान का कांग्रेस ने विरोध करते हुए किसानों से माफी मांगने की मांग की.

इस मौके पर प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं ने मदन दिलावर के घर का घेराव भी किया.

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा विधायक का पुतला दहन कर कहा कि अगर वह किसानों से माफी नहीं मांगते तो उनका घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा.

विरोध करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई.

किस बयान को लेकर कांग्रेस कर रही है हंगामा Rajasthan BJP MLA siege

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान के कोटा से भाजपा विधायक मदन दिलावर का भी किसान आंदोलन को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है.

भाजपा विधायक मदन दिलावर के अनुसार कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान विकृत मानसिकता वाले हैं. Rajasthan BJP MLA siege

वह यहीं पर नहीं रुके बल्कि भयंकर ठंडी में आंदोलन करने वाले किसानों को पिकनिक मानना बता दिया.

राजस्थान के कोटा से भाजपा के विधायक मदन दिलावर ने एक वीडियो संदेश जारी कर किसानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान चिकन बिरयानी खाकर बर्ड फ्यू को फैलाने की साजिश रच रहे हैं.

किसानों के आंदोलन को तथाकथित बताते हुए कहा कि जो किसानों के लिए बिल लाए गए हैं उन तीनों बिलों को निरस्त किया जाय ताकि किसानों को लाभ न मिले.

किसान यहां पर आंदोलन नहीं बल्कि पिकनिक मना रहे हैं, बिरयानी, काजू और बादाम खा रहे हैं. ये सब लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं. Rajasthan BJP MLA siege

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-rebuked-central-government/