किसानों के आंदोलन का आज 48वां दिन है किसान कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं. भाजपा लगातार विपक्ष पर आरोप लगा रही है कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है.
वहीं कुछ भाजपा नेता लगातार किसानों के आंदोलन को लेकर विवादित बयान भी दे रहे हैं. विवादित बयान देने वाले नेताओं में एक नया नाम जुड़ गया है. BJP MP Disputed statement
कर्नाटक के कोलार से बीजेपी सांसद मुनीस्वामी का उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान पैसे लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
नकली किसान कर रहे प्रदर्शन
कर्नाटक के कोलार से भाजपा सांसद एस मुनीस्वामी ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर आंदोलन करने वाले किसानों को पैसा दिया जा रहा है. BJP MP Disputed statement
आंदोलन करने वाले लोग पैसा लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इतना नहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन करने वाले किसान असली किसान नहीं बल्कि नकली किसान हैं.
यह लोग बिचौलियों का फायदा पहुंचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
जल्द बंद होगा नकली किसानों का ड्रामा BJP MP Disputed statement
भाजपा सांसद यहीं पर नहीं रूक आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर आंदोलन करने वाले किसान पिज्जा, बर्गर और केएफसी का खाना खा रहे हैं.
तमाम तरीके की सुख सुविधा हासिल कर रहे हैं जिम बनाया गया है. लेकिन अब इस ड्रामा को बंद होना चाहिए. BJP MP Disputed statement
गौरतलब है कि इससे पहले भी भाजपा के कई नेता किसानों के आंदोलन को लेकर बयान देकर सवाल खड़ा कर चुके हैं.
नितिन पटेल का विवादित बयान BJP MP Disputed statement
बीते दिनों गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने किसानों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. नितिन पटेल ने कहा है कि किसान आंदोलन में खालिस्तानी और आतंकवादी घुस आए हैं.
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की साजिश है. BJP MP Disputed statement
पटेल ने दावा किया कि बहुत कम किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-farmers-movement-4/