Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > दिल्ली में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, 10वीं और 12वीं की क्लास शुरू करने के आदेश

दिल्ली में 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, 10वीं और 12वीं की क्लास शुरू करने के आदेश

0
401

दिल्ली (Delhi School) में एकबार फिर 10वीं और 12वीं कक्षा की क्लास शुरू करने का आदेश दिया है. दिल्ली सरकार ने राजधानी में स्कूल (Delhi School) 18 जनवरी से खुलेने के आदेश दिए हैं. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

केजरीवाल सरकार की तरफ से जारी सर्कुलर में यह कहा गया कि छात्रों को सिर्फ उनके पैरेंट्स की सहमति के बाद ही स्कूल (Delhi School) बुलाया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों ही दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बोर्ड परीक्षा को देखते हुए हम स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कोविशील्ड या कोवैक्सीन? सरकार ने किया साफ- पसंद की वैक्सीन चुनने का मौका नहीं

नहीं होगी स्कूल आने की बाध्यता

डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन की तरफ से बुधवार को जारी सर्कुलर के मुतबिक, “प्री-बोर्ड की तैयारियों और प्रैक्टिकल वर्क को लेकर राजधानी दिल्ली के सभी 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को 18 जनवरी से स्कूल आने की इजाजत दी गई है. हालांकि, छात्रों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के साथ पैरेंट्स की अनुमति पर ही बुलाया जाना चाहिए. इसके साथ ही, स्कूल आने वाले छात्रों की रिकॉर्ड मैंटेने किया जाएगा लेकिन इसका उद्देश्य हाजिरी के लिए नहीं होगा क्योंकि यह पूरी तरह से पैरेंट्स की इच्छा पर निर्भर होगा.” इस बाबत (Delhi School) शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके जानकारी दी है.

बता दें कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर पिछले साल मार्च से ही राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों (Delhi School) को छात्रों के आने पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि इस महीने की शुरुआत से देश के कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं. पंजाब, बिहार के अलावा गुजरात में भी स्कूल खुल चुके हैं.

दिल्ली में मुफ्त कोरोना वैक्सीन

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार से कोरोना वैक्‍सीन (Covid-19 Vaccine) मुफ्त नहीं मिली तो उनकी सरकार, दिल्ली के लोगों के लिये मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी.

केजरीवाल ने कहा, “हमने केंद्र सरकार से अपील की थी कि हमारा देश बहुत गरीब है और ये महामारी 100 साल में पहली बार आई है. बहुत सारे लोग हैं जो हो सकता है कि इसका खर्च न उठा पाएं. मेरी केंद्र से अपील थी कि पूरे देश भर में ये वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई जाए. देखते हैं कि केंद्र सरकार क्या करती है. अगर केंद्र सरकार मुफ्त नहीं देगी तो दिल्ली के लोगों के लिए हम वैक्‍सीन को मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें