Gujarat Exclusive > राजनीति > गुजरात कैडर के पूर्व IAS अरविंद शर्मा भाजपा में शामिल, पीएम मोदी के माने जाते हैं करीबी

गुजरात कैडर के पूर्व IAS अरविंद शर्मा भाजपा में शामिल, पीएम मोदी के माने जाते हैं करीबी

0
360

गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अरविंद कुमार शर्मा ने गुरुवार को लखनऊ में बीजेपी का दामन थामा. शर्मा आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं.

खबर है कि शर्मा (AK Sharma) को यूपी में बड़ी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. शर्मा को पीएम मोदी का करीबी बताया जाता है. सोमवार को ही एके शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लिया था.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में नए भूमि अधिग्रहण (निषेध) अधिनियम के तहत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद शर्मा ने कहा, ‘मैं मऊ के एक पिछड़े गांव का हूं, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करुंगा. कल रात मुझे कहा गया कि आपको भाजपा की सदस्यता लेनी है.

अरविंद कुमार शर्मा ने कहा, ”मैं पार्टी में शामिल होकर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. देश में दल और पार्टियां बहुत हैं. मैं किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं, फिर भी बीजेपी जैसी पार्टी का सदस्य बन गया हूं. ये काम सिर्फ मोदी जी और बीजेपी ही कर सकती है.’’

1988 बैच के आईएएस कैडर

अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) ने नरेंद्र मोदी के गुजरात रहते हुए उनके साथ काम किया था. शर्मा मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली आए और पीएमओ में अधिकारी बने. उन्होंने पहले सीएमओ और फिर पीएमओ में अहम जिम्मेदारी निभाई. अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

उन्होंने (AK Sharma) 2001 से लेकर 2013 तक गुजरात में नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न पदों पर काम किया है. मौजूदा समय में वो केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले मंत्रालय में सचिव के पद पर थे. अरविंद शर्मा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पहले स्नातक और बाद में राजनीति शास्त्र में परास्नातक किया. इसके बाद 1988 में उनका चयन गुजरात कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए हो गया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें