Gujarat Exclusive > गुजरात > पकड़ा गया 45 लाख रु. के गहने चुराने वाला चोर, 92 CCTV खंगालने पर हाथ लगा आरोपी

पकड़ा गया 45 लाख रु. के गहने चुराने वाला चोर, 92 CCTV खंगालने पर हाथ लगा आरोपी

0
751

अहमदाबाद की साबरमती पुलिस ने एक आरोपी को आभूषण चोरी (Jewellery Theft) के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी के गहने रखने वाले एक जौहरी को भी गिरफ्तार किया है.

हालांकि इस शातिर चोर (Jewellery Theft) को पकड़ने के लिए शहर के 92 स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी पड़ी. इसके बाद पुलिस को आखिरकार चोर की फोटो मिल गई. फिर उन्होंने उसकी फोटो अपने मुखबिरों में बांटी जिन्होंने चोर तक पुलिस को पहुंचाने में मदद की. न्यू रानिप में प्रमुख बंगलो के पास से चोर (Jewellery Theft) को पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 570 नए मरीज मिले, राज्य में 7 हजार सक्रिय मामले

आरोपी (Jewellery Theft) की पहचान साबरमती के सरदार पटेल सोसाइटी में रहने वाले 31 वर्षीय शशि शुक्ला के रूप में की गई है जिसने न्यू रानिप में पायल ज्वैलर्स से 45 लाख रुपये के गहने चोरी (Jewellery Theft) किए. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दुकान के बारे में पूरी तरह से पड़ताल की और उस पर नज़र रखी कि दुकान के मालिक ने उसे कब खोला और कब दुकान छोड़कर गया.

कैसे दिया चोरी को अंजाम

2 जनवरी को आरोपी(Jewellery Theft) ने शहर के घाटलोडिया में एमी अपार्टमेंट से एक बाइक चुराई. 5 जनवरी को करीब 12.45 बजे पायल ज्वैलर्स शॉप पर नज़र रखी और जब मालिक ने लंच के लिए अपनी दुकान बंद कर दी तो वह उसके पीछे हो लिया.

जब जौहरी ने अपने दोपहिया वाहन को अपने फ्लैट के पास खड़ा किया और घर चला गया, तो आरोपी ने उसकी गाड़ी के ग्लब बॉक्स से दुकान की चाबी चुरा ली. वह शोरूम में लौटा आया और दोपहर में लगभग 2.30 बजे दुकान खोलकर उससे 45 लाख रुपये की नकदी और गहने चुरा लिए.

उसने कुछ चोरी के गहने नवा वाडज में शुभम ज्वैलर्स को बेच दिए. शुभम ज्वैलर्स के 24 वर्षीय मालिक जितेंद्र गहलोत को भी गिरफ्तार किया गया है. शुक्ला के घर से भी चोरी किए गए कुछ नकदी और आभूषण मिले. पुलिस ने चोरी की बाइक, आरोपी की कार, आभूषण, और नकद बरामद किए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें