अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर (138 लाख करोड़ रुपये) के राहत पैकेज का ऐलान किया है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और इससे पहले ही उन्होंने अपना सबसे अहम चुनावी वादा निभाने का ऐलान कर दिया है.
कोरोना की वजह से गंभीर रूप से प्रभावित हुई अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया गया है. इस पैकेज को कांग्रेस के यानी अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में पास कराना होगा. इसके अलावा बाइडेन (Joe Biden) के पैकेज में छोटे कारोबारियों को राहत दी गई है. इस पैकेज को अमेरिकन रेस्क्यू प्लान नाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सड़क पर उतरे राहुल-प्रियंका, यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष गिरफ्तार
पैकेज लागू होने के बाद हर अमेरिकी के खाते में 1,400 डॉलर यानि कि करीब एक लाख रुपये आएंगे. पैकेज के तहत 1,400 डॉलर की डायरेक्ट पेमेंट मिलेगी. दिसंबर के 600 मिलियन डॉलर सहित कुल राहत बढ़कर 2,000 मिलियन डॉलर हो गई है. मिनिमम वेज की दर 15 डॉलर प्रति घंटे तय की गई है.
415 अरब डॉलर कोरोना से जंग के लिए
जो बाइडेन (Joe Biden) के पैकेज में जिस तरह से फंड का बंटवारा किया गया है उससे साफ होता है कि कारोबार, शिक्षा और हर अमेरिकी को राहत देने का फैसला किया गया है. पैकेज के तहत 415 अरब डॉलर कोरोना के खिलाफ जंग पर खर्च किए जाएंगे. वहीं 1,400 डॉलर हर अमेरिकी के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. 440 अरब डॉलर स्मॉल स्केल बिजनेस के सुधार पर खर्च होंगे.
जॉबलेस क्लेम्स 10 लाख हुए
उधर अमेरिका में जॉबलेस क्लेम्स बढ़कर 10 लाख हो गए हैं. कोरोना शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा जॉबलेस क्लेम्स मिले हैं. उधर ट्रंप ने चीनी कंपनी Xiaomi को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. ट्रंप ने China National Offshore Oil Corp को भी ब्लैकलिस्ट किया है. इस बीच Fed Chairman ने कहा है कि जब तक महंगाई कम रहती है दरें नहीं बढ़ेंगी.