Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी, 24 घंटे में 535 नए मरीज मिले

गुजरात में कोरोना के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी, 24 घंटे में 535 नए मरीज मिले

0
315

गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के नए मामलों में गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में कोरोना वायरस के 600 से कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) के 535 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 2,54,849 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण 3 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 4360 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण: चुनाव आयोग ने अपने डाटा का इस्तेमाल करने की दी अनुमति

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, राज्य में वर्तमान में 6850 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 2,43,639 लोग कोरोना (Gujarat Covid-19) को मात दे चुकी है. आज राज्य में कुल 738 मरीज ठीक हुए. राज्य में वर्तमान में वेंटिलेटर पर 55 मरीज हैं और 6795 लोग स्थिर हैं. राज्य में रिकवरी रेट 95.60 प्रतिशत है.

ताजा मामलों की स्थिति

ताजा मामलों (Gujarat Covid-19) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 104, सूरत कॉर्पोरेशन में 81, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 76, राजकोट कॉर्पोरेशन में 70, वडोदरा में 25, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 13, सूरत में 13, दाहोद में 12, कच्छ में 10 और मोरबी में 10 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले एक दिन में तीन लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना द्वारा आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, राजकोट और सूरत कॉर्पोरेशन में एक-एक की मौत हो गई.

बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह कोरोना टीकाकरण के लिए तैयार किए गए को-विन ऐप की भी शुरुआत करेंगे. गुजरात में भी कोरोना टीकाकरण को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें