Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 15 हजार कोरोना के नए मामले, 175 लोगों की मौत

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 15 हजार कोरोना के नए मामले, 175 लोगों की मौत

0
338

कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों में दर्ज हो रही गिरावट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के करीब पहुंच गया है. India corona update news

इस बीच आज से भारत में दुनिया के सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण का आगाज हो चुका है. कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के तहत 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि देश में बीते 24 घंटों में 15 हजार नए मामले दर्ज हुए हैं. India corona update news

कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 15 हजार 158 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 175 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 5 लाख 42 हजार 841 पहुंच गई है. India corona update news

वहीं इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 52 हजार 93 तक पहुंच गया है.

एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2 लाख 11 हजार हुई

बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही कमी के बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर सिर्फ 2 लाख 11 हजार रह गई है. India corona update news

यानी सिर्फ इतने लोगों का इन दिनों अस्पतालों में इलाज चल रहा है. देश में अब तक एक करोड़ एक लाख 79 हजार 715 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हो चुके हैं.

आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,03,090 कोरोना जांच की गई है.

गुजरात में कोरोना की स्थिति India corona update news

गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में कोरोना वायरस के 600 से कम नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 535 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 2,54,849 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 3 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 4360 तक पहुंच गया है. India corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccination-campaign/