पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) अपने विरोधी दलों से आमना-सामना करने के लिए तैयार हैं. सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) सीधे तौर पर भाजपा (BJP) को चुनौती देने के लिए तैयार है. टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वो नंदीग्राम से भी चुनाव लडेंगी और अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर से भी.
यह घोषणा अहम है क्योंकि नंदीग्राम टीएमसी के बागी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का गढ़ है, जो हाल में टीएमसी से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन और टेस्ट सीरीज फतह से भारतीय क्रिकेट टीम 324 रन दूर, ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 10 विकेट
ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे जिंदा रहते बंगाल को बिकने नहीं दूंगी. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं नंदीग्राम से लडूंगी. नंदीग्राम मेरे लिए भाग्यशाली जगह है.” उन्होंने कहा कि वह दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरेंगी, जिसमें एक कोलकाता की भवानीपुर सीट है.
‘भाजपा वाशिंग मशीन है’
रैली में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना कहा कि मैं किसी से ज्ञान नही लूंगी नंदीग्राम आंदोलन किसने किया? कोई कोई थोड़ा इधर उधर करने की कोशिश कर रहे है, चिंता का विषय नहीं है. बीजेपी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा,
”बीजेपी वाशिंग मशीन है, बीजेपी काले को सफेद करने का वॉशिंग पाउडर है. बीजेपी झूठी खबरों को फैलाने का काम कर रही है. यह सफेद को काला करने वाले लोग हैं.”
रैली में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने अपने भाषण की 2007 में हुए सिंगूर आंदोलन से की. उन्होंने कहा कि आंदोलन सिंगुर से शुरू हुआ था, इसके बाद आंदोलन नंदीग्राम में हुआ. मैंने 26 दिन अनशन किया था और फिर कानून बदला गया था. उस वक्त मुझे जब पता चला कि यहां गोली चल रही थी, मैं यहां पहुंची. पेट्रोल बम से मुझे जलाने की कोशिश की गई थी . उन्होंने कहा कि आंदोलन के वक्त राज्यपाल ने मुझसे वापस जाने को कहा.