Gujarat Exclusive > यूथ > ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की ऐताहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज

ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की ऐताहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज

0
438

(Ind Vs Aus Brisbane Test) : भारत ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक बेहद रोचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट (Ind Vs Aus Brisbane Test) के आखिरी दिन दो ओवर शेष रहते ही रिषभ पंत, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा की ऐतिहासिक पारी के दम पर हासिल कर लिया.

पंत ने एकबार फिर अपनी दिलेर पारी (Ind Vs Aus Brisbane Test) से दिल जीता और शानदार अर्धशतक लगाकर मुश्किल लग रहे लक्ष्य को आसान बनाया. वहीं वाशिंग्टन सुंदर ने भी आखिरी घंटे में आकर एकबार फिर अहम पारी खेली. पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली. पुजारा ने 56 रनों का योगदान दिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट भारत ने शर्मनाक तरीके से गंवाया था लेकिन उसके बाद उसने मेलबर्न में शानदार जीत के साथ वापसी की और फिर सिडनी में मुकाबले को ड्रॉ कराया था. पिछली बार भी भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम की थी.

रिषभ ने पूरे किए 1000 रन

रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. रिषभ पंत ने 1000 रन पूरे करने के लिए 27 पारी खेली हैं और इसी के साथ ही वह बतौर विकेटकीपर धोनी का सबसे कम पारी में 1000 रन का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अब सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: तांडव का विरोध: भाजपा नेता बोले- जीशान अयूब को माफ़ी मांगना होगा

टेस्ट क्रिकेट में पंत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पंत ने 16 टेस्ट मैच में 1000 रन बनाए हैं और उनका बैटिंग औसत 40 से ऊपर का है. इतना ही नहीं रिषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में करीब 70 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हैं. पंत ने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.

शुभमन गिल ने रचा इतिहास

21 साल के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी (Ind Vs Aus Brisbane Test) करते हुए भारत को जीत की राह पर अग्रसर किया. गिल ने 91 रन की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के साथ ही गिल ने सुनील गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

शुभमन गिल चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. गिल ने 21 साल 133 दिन की उम्र में ये कमाल किया है.

गिल से पहले यह रिकार्ड भारत के महानतम सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपने डेब्यू मैच में नाबाद 67 रन बनाए थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें