Gujarat Exclusive > गुजरात > रूपाणी सरकार शहर का नाम नहीं लेकिन फल का नाम बदलने में हुई कामयाब

रूपाणी सरकार शहर का नाम नहीं लेकिन फल का नाम बदलने में हुई कामयाब

0
734

अहमदाबाद: गुजरात सरकार बीते दिनों योगी सरकार के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की थी. सरकार ने फैसला किया था कि अहमदाबाद शहर का नाम बदल दिया जाएगा.

सरकार के इस फैसले का चौतरफा विरोध भी हुआ था जिसके बाद इस फैसले को बंद बक्से में डाल दिया गया. Gujarat Government Drain Fruit Name Change

लेकिन अब रूपाणी सरकार ने चीन से बदला लेने के लिए चीनी फल ड्रैगन के नाम को बदलने का फैसला किया है.

उनके अनुसार यह कमल जैसा दिखता है इसलिए इसे अब गुजरात में कमलम के नाम से जाना जाएगा.

गुजरात सरकार ने ड्रैगन फल का नाम बदला Gujarat Government Drain Fruit Name Change

बागवानी विकास मिशन के शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ऐलान करते हुए कहा कि चाइनीज ड्रैगन फल का बाहरी आकार कमल जैसा होता है.

इसलिए इसका नाम बदलकर कमलम रखा जाएगा. संस्कृत में कमलम का अर्थ कमल होता है. दिलचस्प बात यह कि गांधीनगर में स्थित भाजपा दफ्तर का नाम भी कमलम है.

इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च को नाम बदलने के लिए भेजी गई याचिका Gujarat Government Drain Fruit Name Change

गुजरात सरकार ने अपने इस फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए वन विभाग के माध्यम से इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च को एक याचिका भेजकर फल के नाम को बदलने की मांग की है.

सरकार का कहना है कि लाल और गुलाबी रंग के इस फल को किसान कमल फल के नाम से जानते हैं. इसलिए फल का नाम बदल देना चाहिए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा सरकार के इस फैसले से किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं. Gujarat Government Drain Fruit Name Change

गौरतलब है कि भाजपा का चुनावी चिन्ह भी कमल है और गुजरात में मौजूद पार्टी दफ्तर का नाम भी कमलम है. चीन में पाए जाने वाले इस फल को बीते कुछ दिनों से गुजरात के किसान भी उगा रहे हैं.

कच्छ और नवसारी इलाके में रहने वाले किसान इसकी खेती करते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim/