उत्तराखंड को एक दिन के लिए एक नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर एक दिन के लिए कार्यभार संभालेंगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसकी मंजूरी दे दी है. बतौर सीएम सृष्टि (Srishti Goswami) उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी.
24 तारीख का दिन उत्तराखंड में खास होने जा रहा है, यहां पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) की मंजूरी के बाद हरिद्वार की सृष्टि (Srishti Goswami) को एक दिन का सीएम बनाया जाएगा. देश में इस तरह का यह पहला मौका होगा. हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी इस समय बाल विधानसभा की सीएम है. इसका उद्देश्य बालिकाओं का सशक्तिकरण करना है.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे भजन सम्राट नरेंद्र चंचल, 80 वर्ष की उम्र में निधन
सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) को बालिका दिवस के मौके पर 24 जनवरी को 1 दिन का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, मुख्यमंत्री की भूमिका में सृष्टि उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेगी. साथ ही 12 विभागों के अधिकारी विभागीय योजनाओं पर 5-5 मिनट का प्रेजेंटेशन देंगे.
कार्यक्रम में अफसर मौजूद रहें, इसके लिए उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि कार्यक्रम विधानसभा भवन में दोपहर 12 से तीन बजे तक होगा. नेगी ने बताया कि आयोग ने बाल विधानसभा गठन किया है.
कौन हैं Srishti Goswami
सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव रहने वाली हैं. वह बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर की छात्रा हैं और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं. मई 2018 वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनीं. सृष्टि (Srishti Goswami) के पिता प्रवीन व्यापारी हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहणी है.