केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किसानों के खिलाफ दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के इस आंदोलन को पूरे देश का समर्थन मिल रहा है.
दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र के किसानों ने भी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन का आगाज किया है.
महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों के किसान मुंबई के आजाद मैदान पहुंच रहे हैं. किसानों ने एक सभा का भी आयोजन किया है जिसे शरद पवार और आदित्य ठाकरे संबोधित करेंगे.
दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र का किसान Maharashtra farmer demonstration
महाराष्ट्र में कृषि क़ानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से किसान मुंबई के आज़ाद मैदान में जमा हुए.
एक प्रदर्शनकारी किसान ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि जब तक कानून वापस नहीं होंगे किसानों का आंदोलन नहीं रूकेगा.
हम आज रैली करने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे. Maharashtra farmer demonstration
जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा जारी रहेगा आंदोलन
वहीं इस मामले को लेकर ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक धवले ने कहा कि दिल्ली में तीनों कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के समर्थन में इस सम्मेलन को बुलाया गया है.
धवले ने कहा कि आजाद मैदान में होने वाली जनसभा को महाविकास अघाडी के नेता सहित कई अन्य लोग संबोधित करने वाले हैं. Maharashtra farmer demonstration
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल 25 जनवरी को राजभवन जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन सौंपेगे और साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर आजाद मैदान में झंडा फहराएंगे.
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान और सरकार के बीच ठनी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसान पिछले 61 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. Maharashtra farmer demonstration
किसान तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं वहीं सरकार बातचीत के रास्ते कोई बीच का रास्ता निकालने की लागातर कोशिश कर रही है.
लेकिन सरकार के हाथों अभी तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tractor-march-police-guidelines/