Gujarat Exclusive > गुजरात > 1 फरवरी से खुलेंगे 9वीं और 11वीं कक्षा के स्कूल, गुजरात सरकार ने लिया फैसला

1 फरवरी से खुलेंगे 9वीं और 11वीं कक्षा के स्कूल, गुजरात सरकार ने लिया फैसला

0
973

गांधीनगर: गुजरात सहित पूरे भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. Gujarat schools open again

कक्षा 10 और 12 की स्कूलों के बाद अब राज्य सरकार ने कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का बड़ा फैसला लिया है.

इतना ही नहीं राज्य सरकार ने ट्यूशन क्लासिस भी शुरू करने की अनुमति दी गई है.

9वीं और 11वीं कक्षा के खुलेंगे स्कूल Gujarat schools open again

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी से 9 और 11 कक्षाओं का शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्रों को आगामी अंतिम परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है.

शिक्षा विभाग के एसओपी को सख्ती से लागू किया जाएगा Gujarat schools open again

शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कहा कि 8 तारीख को जिस प्रस्ताव को शिक्षा विभाग ने पास किया गया था, जो सुझाव दिए गए थे, एसओपी की घोषणा की गई थी उन्ही निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. Gujarat schools open again

चुडास्मा ने आगे कहा कि ट्यूशन क्लासेज भी 1 फरवरी से शुरू किए जा सकेंगे. ट्यूशन क्लासेज को भी राज्य सरकार के एसओपी को पूरी तरह से पालन करना पड़ेगा.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है. नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी अधिकारी, प्रिंसिपल की होगी. Gujarat schools open again

इसके अलाव अन्य कक्षा की स्कूलों को शुरू करने को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा. बच्चों को स्कूल भेजने के लिए माता-पिता को सहमति पत्र देना होगा.

9-10-11-12 की कक्षा ओड इवन के अनुसार शुरू होगा. यदि कोई अभिभावक अपने छात्र को स्कूल नहीं भेजना चाहता है, तो उसके लिए ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी.

स्कूल में कोरोना का प्रकोप ना बढ़े इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी. इतना ही नहीं क्लास में एक बच्चों के दौरान सोशल डिस्टेंसिग रखने की व्यवस्था की गई है.

इतना ही नहीं स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना महामारी के इस दौर में सामूहिक प्रार्थना या फिर स्पोर्ट की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cold-effect/