कोरोना के दैनिक मामलों में बीते कुछ दिनों से जारी गिरावट के बाद आज नए मामलों में तेजी देखने को मिली. बीते 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. Corona Update News
कल जहां 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे वहीं आज दर्ज हुए नए मामलों की संख्या में काफी उछाल आया है.
आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,20,048 हो गई है.
दैनिक मामलों में फिर से दर्ज हुई उछाल
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबित देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,855 नए मामले दर्ज हुए हैं.
वहीं इस दौरान 163 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. इसके साथ देश में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,010 हो गई है.
लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान 20 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए.
नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या ज्यादा Corona Update News
चंद दिनों की राहत के बाद एक बार फिर देश मे कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है. Corona Update News
कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने के बावजूद कोरोना के दैनिक मामलों में कमी नहीं दर्ज हो रही.
आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,20,048 हो गई है. इसमे से 1,71,686 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.
वहीं अब तक 1,03,94,352 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
गुजरात में कोरोना की स्थिति Corona Update News
गुजरात में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से ज्यादा देखने को मिल रही है. वहीं मरने वालों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 346 नए मामले सामने आए और 2 व्यक्तियों की मौत हुई.
गुजरा में कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 2,60,566 तक पहुंच गई है. Corona Update News
वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 602 लोगों को छुट्टी दी गई जिसके बाद डिस्चार्ज होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,52,464 हो गई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/microsoft-news/