Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसानों को सड़क से हटाने वाली BJP सरकार को सड़क पर ले आएंगे: अखिलेश यादव

किसानों को सड़क से हटाने वाली BJP सरकार को सड़क पर ले आएंगे: अखिलेश यादव

0
419

पिछले 2 माह से चलने वाला किसान आंदोलन अब किसान नेता राकेश टिकैत के इर्द-गिर्द नजर आ रहा है. Akhilesh Yadav Farmer Movement

गणतंत्र दिवस पर होने वाली हिंसा में चौतरफा आरोपों से घिरे टिकैत ने कल शाम गाजीपुर सीमा पर पहुंचे और किसानों को संबोधित करते हुए आंसुओं का ऐसा सैलाब बहाया कि किसानों का आंदोलन एक बार फिर जीवित हो उठा.

सुबह से ही भारी संख्या में किसान प्रदर्शन स्थल पर पहुंच रहे है. इतना ही नहीं मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत का भी ऐलान हो गया है.

अखिलेश ने ट्वीट कर दी जानकारी  Akhilesh Yadav Farmer Movement

इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि “अभी राकेश टिकैत जी से बात करके उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.

भाजपा सरकार ने किसान नेताओं को जिस तरह आरोपित व प्रताड़ित किया है, वो पूरा देश देख रहा है. आज तो भाजपा के समर्थक भी शर्म से सिर झुकाए और मुँह छिपाए फिर रहे हैं.

आज देश की भावना और सहानुभूति किसानों के साथ है.”

अखिलेश ने कहा देशवासी किसानों के साथ  Akhilesh Yadav Farmer Movement

एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने लिखा “सबका पेट भरनेवाले किसानों को भाजपा भूखा-प्यासा रखकर व झूठे आरोप लगाकर हराना चाहती है.

लेकिन चंद भाजपाइयों को छोड़कर सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी आज भी किसानों के साथ खड़े हैं. सपा किसानों के साथ है!” Akhilesh Yadav Farmer Movement

एक अन्य ट्वीट में अखिलेश ने कहा कि “आज जिस तरह छल-बल का प्रयोग कर भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन को कुचल रही है, उससे किसानों के साथ-साथ हर सच्चे भारतीय की आत्मा रो रही है.

किसान अगले चुनाव में सरकार की क्रूरता का जवाब वोट से देंगे. आज भाजपा जिन किसानों को सड़क से उठा रही है, वो कल भाजपा को ही सड़क पर ले आएंगे.”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर इससे पहले भी केंद्र सरकार पर हमला बोल चुके हैं. Akhilesh Yadav Farmer Movement

बीते दिनों अखिलेश ने ट्वीट कर कहा भाजपा भूल रही है वो जिन्हें नुक़सान पहुंचा रही है. वह लोग संकट से संघर्ष करने वाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी भी हार नहीं मानते.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-pm-modi-attack/