Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

0
407

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज सुबह घने कोहरा के बीच गाड़ियों को ओवरटेक करने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. UP muradabad road accident

आज तड़के हुए इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में घायल हुए यात्रियों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर मिनी बस और कैंटर ट्रक के बीच होने वाली टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ.

घना कोहरा और ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा UP muradabad road accident

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुरादाबाद की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव का काम कर रही है.

मौके पर पहुंचे एसएसपी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच के लिए फॉरेंसिट टीम को बुलाया गया है. UP muradabad road accident

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है.

आपस में टकराई तीन गाड़ियां

मिल रही जानकारी के अनुसार आज तड़के यह हादसा उस वक्त हो गया जब एक निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी. UP muradabad road accident

इसी दौरान नानपुर के पास यह एक ट्रक और कैंटर से टकरा गई. चश्मदीदों के मुताबिक ओवरटेक करने की वजह से ये हादसा हुआ है. जिस वक्त ये हादसा हुआ वहां घना कोहरा था.

बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने के बाद घने कोहरे की वजह से तेज रफ्तार से आ रही तीसरी गाड़ी भी टकरा गई.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को घायलों को समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया. UP muradabad road accident

घटनास्थल पर डीएम और एसएसपी पहुंचकर राहत कार्य का खुद जायजा लिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-muslim-ulema/