Gujarat Exclusive > देश-विदेश > इजरायली दूतावास के पास बम ब्लास्ट, दिल्ली पुलिस के हाथों लगा बड़ा सुराग

इजरायली दूतावास के पास बम ब्लास्ट, दिल्ली पुलिस के हाथों लगा बड़ा सुराग

0
510

देश की राजधानी नई दिल्ली में कल शाम इजरायली दूतावास के पास बम ब्लास्ट हुआ था. धमाके में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं. Israeli Embassy Bomb Blast

इस हादसे में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के हाथों बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने हादसे के बाद सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो पता चला कि एक कार से दो लोग उतरकर इजरायली दूतावास की ओर जा रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस के हाथों लगा बड़ा सुराग

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार चालक से संपर्क कर उससे संदिग्धों के बार में पूछताछ किया.

स्पेशल सेल ने कार चालक के पूछताछ के आधार पर दो लोगों का स्कैच बनवा रही है. Israeli Embassy Bomb Blast

हादसे के बाद घटनास्थल पर देर रात तक दिल्ली पुलिस का बम स्क्वॉयड, स्पेशल सेल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ ही साथ अन्य एजेंसियों से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है.

बनवाया जा रहा है दो संदिग्धों का स्कैच Israeli Embassy Bomb Blast

हादसे को लेकर भारत में इजरायली राजदूत रॉन मलका ने कहा कल जब ये हमला हुआ तब हमने भारत और इजराइल के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 29वीं वर्षगांठ मनाई.

तो हो सकता है कि ये सिर्फ एक इत्तेफाक ना हो. सभी विकल्पों की जांच की जा रही है.

इतना ही नहीं इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जांच चल रही है, घटनास्थल से सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं. Israeli Embassy Bomb Blast

भारत और इजरायल के अधिकारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. अभी हमें लगता है कि ये एक आतंकवादी हमला है, जिसका निशाना इजरायली दूतावास था.

बता दें कि इजरायली दूतावास एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है. इजरायली दूतावास के 150 मीटर की दूरी पर गाड़ियां खड़ी थीं और यहीं पर धमाका हुआ है.

शाम के करीब 5 बजकर 5 मिनट पर संभवत: आईईडी ब्लास्ट हुआ है. शुरुआती जांच के मुताबिक, बोतल में बम छुपा कर रखने की आशंका है.

इससे पहले 2012 में भी इजरायली दूतावास के नजदीक धमाका हुआ था. Israeli Embassy Bomb Blast

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-muslim-ulema/