Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सर्वदलीय बैठक में उठा कृषि कानून का मुद्दा, PM मोदी ने कहा- हम वार्ता के लिए तैयार

सर्वदलीय बैठक में उठा कृषि कानून का मुद्दा, PM मोदी ने कहा- हम वार्ता के लिए तैयार

0
360

मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं डटे किसानों का आंदोलन 66वें दिन में प्रवेश कर चुका है.

किसान इस कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. All-party meeting agricultural law

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि आल पार्टी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से दोहराया कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के मसलों को वार्ता के जरिए सुलझाया जाएगा.

पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक

बजट सत्र का आगाज होने से पहले आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना के साथ ही साथ अकाली दल के नेताओं ने हिस्सा लिया. All-party meeting agricultural law

बैठक में किसान आंदोलन का मुद्दा उठा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत और शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भुंडर ने किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी. जेडीयू सांसद आर.सी.पी. सिंह ने कृषि कानूनों का समर्थन किया.

लोकसभा में बिल पर चर्चा के लिए सरकार तैयार  All-party meeting agricultural law

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली बैठक के के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोश ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में लगभग सब पार्टियों ने हिस्सा लिया.

विपक्ष ने मांग की है कि लोकसभा में बिल के अलावा चर्चा हो और सरकार इसके लिए सहमत है. विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर भी चर्चा की मांग की है इसके लिए भी हम सहमत हैं.

प्रह्लाद जोशी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जो प्रस्ताव दिया था, हम उस पर चर्चा के लिए तैयार हैं. All-party meeting agricultural law

गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. All-party meeting agricultural law

किसान और सरकार के बीच ठनी रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही. राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे किसान पिछले दो माह से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं.

एक तरफ किसान जहां कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार बातचीत के जरिए मामले का कोई बीच का हल निकालने की कोशिश कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-aimim-muslim-ulema/