भारत में कोरोना वायरस (India Covid-19) को लेकर लगातार सकारात्मक खबरें सामने आ रही हैं. गिरते मामलों के बीच देश में 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने दी है.
उधर भारत में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 13,052 नए मामले (India Covid-19) सामने आए हैं. इससे कोरोना वायरस (India Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,07,46,183 हो गया है. देशभर में पिछले 24 घंटों में 127 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण कुल 1,54,274 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में फिलहाल कोरोना वायरस (India Covid-19) संक्रमण की रिकवरी रेट 96.99% दर्ज की गई है. इसके अलावा अभी देश में एक्टिव मरीज़ की दर मात्र 1.57% रह गई है. देशभर में कोरोना से मौत की दर भी अब घटकर 1.43 फीसदी रह गई है.
देशभर (India Covid-19) में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 13,965 है. अब तक इस महामारी से देशभर में 1,04,23,125 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश में एक्टिव मामलों (India Covid-19) की संख्या 1,68,784 है. देशभर में पिछले 24 घंटों में हुए 7,50,964 सैंपल की जांच हुई है. देश में अब तक कुल 19,65,88,372 सैंपल की जांच हो चुकी है.
पीएम बोले- भारत में तेजी से चल रहा टीकाकरण
उधर मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चला रहा है. भारत केवल 15 दिनों में 30 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा चुका है. जबकि अमेरिका को इसी काम को 18 दिन लगे थे और ब्रिटेन को 36 दिन लगे थे. बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को की गई थी. अब तक भारत में दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.