भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) का अध्यक्ष बनाया गया है. शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख नजमुल हसन पापोन की जगह लेंगे. जय शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं.
ACC ने ट्विटर पर शाह की नियुक्ति को लेकर खुशी जाहिर की और उनके लीडरशिप में काम करने की उत्सुकता जाहिर की. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह (Jay Shah) को शनिवार को सर्वसम्मति से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष चुना गया.
यह भी पढ़ें: देश में पूरी क्षमता से खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, 1 फरवरी से होगी शुरुआत
बोर्ड ने लिखा,
“ऑफिस में अध्यक्ष पद हासिल करने वाले शाह सबसे युवा व्यक्ति हैं. एशिया में क्रिकेट को नई ऊचाइयों तक ले जाने के लिए हम उनके ऊर्जावान और बहुआयामी नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हैं.”
क्यों होगी चुनौती
शाह (Jay Shah) के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती एशिया कप का आयोजन करने की होगी. एसीसी के पास एशिया कप टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी होती है. कोविड-19 महामारी के कारण 2020 में होने वाले एशिया कप को इस साल जून के लिए स्थगित कर दिया गया. पाकिस्तान को शुरुआत में टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन अब इसका आयोजन श्रीलंका या बांग्लादेश में हो सकता है.
भारत और पाकिस्तान के हिस्सा लेने की वजह से इस टूर्नामेंट में राजनीतिक टकराव भी देखने को मिलता है. 2020 में कोरोना वायरस के कारण एशिया कप का आयोजन नहीं हो सका था और इसे जून 2021 तक के लिए स्थगित किया गया था. हालांकि, अब तक इसके आयोजन को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है.
दिल का दौरा पड़ने के कारण दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की गैरमौजूदगी में शाह (Jay Shah) काफी अधिक काम कर रहे हैं. बीते शुक्रवार को उन्होंने (Jay Shah) घोषणा की थी कि इस सीजन रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया था कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सफल आयोजन के बाद अब विजय हजारी ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे मुकाबले कराए जाएंगे.