Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एक महिला की सोच ने बदला Myntra का वर्षों पुराना लोगो! क्या आपने ध्यान दिया?

एक महिला की सोच ने बदला Myntra का वर्षों पुराना लोगो! क्या आपने ध्यान दिया?

0
404

फेमस क्लोदिंग ब्रांड Myntra ने अपना लोगो बदलने का फैसला किया है. वर्षों से इससे जुड़े लोगों ने भी  Myntra के लोगो को इतने ध्यान से नहीं देखा होगा जिस बारीकी से मुंबई की एक महिला कार्यकर्ता ने देखा और नतीजा ये हुआ कि कंपनी को अपना लोगो बदलना पड़ा.

दरअसल मुंबई में एक NGO की शिकायत के बाद Myntra की तरफ से ये कदम उठाया गया है. NGO का आरोप था कि  कंपनी का लोगो ‘महिला विरोधी और आपत्तिजनक’ है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण, 3.2 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका

क्या थी आपत्ति

नाज पटेल नाम की एक महिला कार्यकर्ता ने क्लोदिंग ब्रैंड Myntra के लोगो को आपत्तिजनक बताते हुए इसके खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया था. इस शिकायत में बताया गया था कि कंपनी का लोगो महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है. इसके लोगो को इस तरह से बनाया गया है जैसे कोई महिला डिलीवरी के पॉजिशन में है और साथ ही इसके M के बीच में लाल रंग का इस्तेमाल किया है जो blood जैसा है. इसका लोगो एक Naked Woman को दर्शाता है.

Myntra के लोगो के बारे में शिकायतकर्ता नाज का कहना है कि एक पार्टी के दौरान उन्होंने देखा कि जब इसका एड आ रहा था तब वह खड़े दो लोग हंस रहे थे. उस समय नाज को समझ नहीं आया कि आखिर ये क्यों हंस रहे हैं लेकिन गूगल करने और लोगो को ध्यान से देखन के बाद उन्हें यह आपत्तिजनक लगा.

बदल रहे हैं लोगो

एवेस्टा फाउंडेशन की नाज पटेल ने दिसंबर 2020 में लोगो को ‘आपत्तिजनक’ बताते हुए वेबसाइट के खिलाफ जांच की मांग की थी. इसके बाद मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की तरफ से कंपनी को ईमेल भेजा गया था. अब कंपनी ने जवाब में कहा है कि वो अपना लोगो बदल रहे हैं.

Myntra ने मुंबई पुलिस को लिखा है कि वो अपनी वेबसाइट, ऐप और सभी पैकेजिंद मटीरियल पर लोगो बदल देंगे. कंपनी ने ये भी कहा कि उन्होंने पैकेजिंग के लिए नए लोगो के प्रिंट के ऑर्डर भी दे दिए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें