Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से आज नहीं हुई किसी की मौत, 9 महीने में पहली बार हुआ ऐसा

गुजरात में कोरोना से आज नहीं हुई किसी की मौत, 9 महीने में पहली बार हुआ ऐसा

0
359

गुजरात ने कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 316 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आज कोरोना के कारण राज्य में किसी भी इंसान की मृत्यु नहीं हुई. पिछले नौ महीनों में ये पहला मौका है जब बीते 24 घंटे में कोरोना (Gujarat Covid-19) के कारण किसी की जान नहीं गई. हालांकि अब तक कोरोना से राज्य में 4387 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में 335 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में कुल 2,53,703 लोग कोरोना (Gujarat Covid-19) को मात दे चुके हैं. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 97.00 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

वर्तमान में राज्य में 3450 सक्रिय मामले (Gujarat Covid-19) हैं, जिनमें से 33 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 3417 लोगों की हालत स्थिर बनी हुई हैं.

ताजा मामलों (Gujarat Covid-19) की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 72, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 67, सूरत कॉर्पोरेशन में 39, राजकोट कॉर्पोरेशन में 35, वडोदरा में 12 और राजकोट में 10 नए मरीज मिले हैं.

3 लाख लोगों को लग चुका है टीका

गुजरात में अब तक 3,00,755 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. राज्य में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था.

उधर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर गुजरात में रविवार से दूसरे चरण का टिकाकरण शुरू हुआ. इस चरण में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित राज्य के शीर्ष अधिकारियों को टीका लगाया जाएगा.

16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत पहले ही गुजरात में 2.46 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. दूसरे चरण के तहत, राजस्व और शहरी विकास विभागों और पुलिस अधिकारियों सहित 3.2 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें