गुजरात में कोरोना वायरस (Gujarat Covid-19) का प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 298 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान राज्य में कोरोना (Gujarat Covid-19) संक्रमण से एक मौत हुई है.
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में 406 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही कोरोना (Gujarat Covid-19) को हराने होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,54,109 हो गई है. वहीं राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 97.05 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
यह भी पढे़ं: गुजरात निकाय चुनाव: PPE किट पहनकर नामांकन भरने के लिए आ सकेंगे कोरोना संक्रमित उम्मीदवार
3.51 लाख लोगों को लगा टीका
वर्तमान में राज्य में 3341 सक्रिय मामले (Gujarat Covid-19) हैं, जिनमें से 30 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 3311 लोगों की हालत स्थिर है. कोरोना (Gujarat Covid-19) से एक और मौत के बाद कुल मौत का आंकड़ा 4388 तक पहुंच गया है. उधर गुजरात में अब तक 3,51,904 लोगों को टीका (Gujarat Covid-19) लगाया गया है. बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है. अब तक भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है.
भारत में कोरोना की स्थिति
उधर देश मे कोरोना के मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,427 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 118 मरीज़ों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है जबकि देश में अब तक 1,54,392 मरीज़ कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,858 लोग स्वस्थ हुए हैं. देश में अब तक 1,04,34,983 मरीज़ वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,68,235 रह गए.
आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी 31 जनवरी को 5,04,263 टेस्ट किए गए जबकि अब तक 19.7 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.