Kamala Harris’s Niece on Farmers Protest: नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है. उधर अब किसान आंदोलन (Farmers Protests) को दुनिया के कई दिग्गजों का समर्थन मिलने लगा है. पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) और क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के बाद अब अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) की भतीजी मीना हैरिस ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है.
कमला हैरिस (Kamala Harris) की भतीजी मीना हैरिस ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी को भारत में इंटरनेट शटडाउन और किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस हिंसा पर गुस्सा आना चाहिए.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार, कहा- सरकार को करने दें कार्रवाई
अमेरिकी उपराष्ट्रपति (Kamala Harris) की भतीजी मीना हैरिस ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़ी आबादी वाला लोकतंत्र खतरे में है. मीना हैरिस ने ट्वीट किया,
”ये महज एक संयोग नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर (अमेरिका) पर एक महीने पहले ही हमला हुआ और अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा है. ये दोनों घटनाएं जुड़ी हुई हैं. हमें इसको लेकर आक्रोशित होना चाहिए.”
उन्होंने आगे लिखा, ”इस पर हमें उस तरह की प्रतिक्रिया ही देनी चाहिए जैसी कैपिटल हिल हिंसा को लेकर दी थी. जिसमें अमेरिकी प्रतिनिधि एलेक्जेंड्रिया कॉर्टेज और कईयों को यातना से गुजरना पड़ा. फांसीवाद कहीं भी लोकतंत्र के लिए खतरा है. ट्रंप का कार्यकाल भले ही खत्म हो गया हो लेकिन अपने आसपास देखिए, ऐसा माहौल हर तरफ है.”
It’s no coincidence that the world’s oldest democracy was attacked not even a month ago, and as we speak, the most populous democracy is under assault. This is related. We ALL should be outraged by India’s internet shutdowns and paramilitary violence against farmer protesters. https://t.co/yIvCWYQDD1 pic.twitter.com/DxWWhkemxW
— Meena Harris (@meenaharris) February 2, 2021
मीना ने आगे लिखा,
“मिलिटेंट राष्ट्रवाद अमेरिकी राजनीति में भी उतनी ही बड़ी ताकत है, जितनी भारत या कहीं और.”
कमला हैरिस (Kamala Harris) की भतीजी मीना हैरिस ने लिखा कि इसे केवल तभी रोका जा सकता है जब लोग ये मानें कि तानाशाहों को व्यवस्थित तरीके से एकजुट होकर हटाया जा सकता है.
रेहाना और ग्रेटा समर्थन में उतरीं
बता दें कि किसानों के आंदोलन को यूके, कनाडा और अमेरिका के कई नेताओं ने समर्थन किया है और विरोध प्रदर्शनों के लिए मोदी सरकार की आलोचना की है. कैरेबियन पॉप स्टार रिहाना ने मंगलवार शाम को किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी एक खबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा था कि “हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?”
पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर कहा है कि हम भारत में किसानों के प्रदर्शन में एकजुटता से खड़े हैं. बता दें कि दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में नए कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.