Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात बोर्ड ने घोषित किए 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम

गुजरात बोर्ड ने घोषित किए 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम

0
459

Gujarat Board Exams 2021 गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दी गई. इन दोनों क्लासों के एग्जाम 10 मई से शुरू होकर 25 को खत्म होंगे. परीक्षा का समय दोपहर 3 से शाम 6.30 बजे तक रहेगा. Gujarat Board Exams 2021

10वीं की परीक्षा 10 मई से 20 मई तक आयोजित की जाएगी जबकि 12वीं (विज्ञान) की परीक्षा 10 मई से 21 मई तक आयोजित की जाएगी. वहीं 12वीं के सामान्य संकाय की परीक्षा 10 मई से शुरू होगी और 25 मई को पूरी होगी. Gujarat Board Exams 2021

यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के डेटशीट, विषय के हिसाब से देखें कार्यक्रम

कोरोना महामारी के चलते स्कूल करीब 10 महीनों से बंद हैं. इसी के चलते पाठ्यक्रम कम करने का फैसला किया गया था और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कोर्स में 30 फीसदी की कटौती किए जाने का फैसला राज्य सरकार ने दिसंबर महीने में ही सुना दिया था. Gujarat Board Exams 2021

कोरोना के बाद गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड इस बार दो महीने देरी से परीक्षा दे रहा है. पिछले साल बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी और 21 मार्च को समाप्त हुई थी. Gujarat Board Exams 2021

10वीं की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1:15 बजे तक होगी. 10वीं की परीक्षा पहले भाषा के पेपर के साथ शुरू होगी. जबकि 12वीं सामान्य संकाय में भी परीक्षा 10 मई से शुरू होगी.

बोर्ड वर्तमान में 12वीं के विज्ञान संकाय के फॉर्म भरने की प्रक्रिया में है. इसके साथ ही, बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं के सामान्य संकाय के छात्रों के लिए फॉर्म भरना शुरू कर देगा.

सीबीएसई ने जारी की थी डेटशीट

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षाओं की डेटशीट जारी की थी. शिक्षा मंत्री ने अपने वादे के अनुसार साल 2021 बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams 2021) की डेटशीट मंगलवार को जारी कर दी. कुछ दिनों पहले हुए लाइव सेशन में उन्होंने घोषणा की थी कि 02 फरवरी को डेटशीट जारी की जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें