उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी समारोह जिसे आजादी की लड़ाई के दौरान घटी घटनाओं में ऐतिहासिक माना जाता है. PM Modi Chauri-Chaura Centenary Celebration Inaugurated
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का PM मोदी ने उद्घाटन करते हुए जहां इस घटना में शहीद हुए लोगों को याद किया वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने बीते दिनों पेश होने वाले बजट, कृषि कानून और कोरोना वैक्सीन का भी उल्लेख किया.
पीएम मोदी ने कहा कि कृषि कानूनों की वजह देश के किसानों की जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. PM Modi Chauri-Chaura Centenary Celebration Inaugurated
पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट PM Modi Chauri-Chaura Centenary Celebration Inaugurated
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में चौरी-चौरा पर एक डाक टिकट जारी करते हुए कहा कि चौरी चौरा की पवित्र भूमि पर देश के लिए बलिदान होने वाले, देश के स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा देने वाले वीर शहीदों के चरणों में मैं प्रणाम करता हूं, आदरपूर्वक श्रद्धाजंलि देता हूं. PM Modi Chauri-Chaura Centenary Celebration Inaugurated
यह सिर्फ थाने में आग लगाने की घटना नहीं थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शताब्दी समारोह में कहा कि 100वर्ष पहले चौरी-चौरा में जो हुआ वो सिर्फ एक आगजनी की घटना, एक थाने में आग लगाने की घटना नहीं थी, चौरी-चौरा का संदेश बहुत बड़ा था.
अनेक वजहों से पहले जब भी चौरी-चौरा की बात हुई उसे एक मात्र मामूली आगजनी के संदर्भ में ही देखा गया, लेकिन आगजनी की क्या वजह थी, ये भी महत्वपूर्ण है.
आग थाने में नहीं लगी थी, आग जन-जन के दिलों में प्रज्ज्वलित हो चुकी थी. चौरी-चौरा के ऐतिहासिक संग्राम को आज देश के इतिहास में जो स्थान दिया जा रहा है, उससे जो जुड़ा हुआ प्रयास हो रहा है वो प्रशंसनीय है.
बजट, कृषि कानून और कोरोना वैक्सीन का उल्लेख PM Modi Chauri-Chaura Centenary Celebration Inaugurated
इस मौके पर पीएम मोदी ने बजट, कृषि कानून और कोरोना वैक्सीन का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बजट में देशवासियों पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया गया.
बल्कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने ज़्यादा से ज़्यादा खर्च करने का फैसला लिया है. ये खर्च देश में चौड़ी सड़के बनाने के लिए होगा, नई बसें और रेल चलेगी, युवाओं को ज़्यादा अच्छे अवसर मिले उसके लिए बजट में अनेक फैसले लिए हैं. PM Modi Chauri-Chaura Centenary Celebration Inaugurated
पीएम ने आगे कहा कि आज भारत खुद कोरोना की वैक्सीन बना रहा है. दुनिया के बड़े-बड़े देशों से भी तेज़ गति से टीकाकरण कर रहा है. भारत मानव जीवन की रक्षा के लिए दुनिया भर को वैक्सीन पहुंचा रहा है.
तो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की आत्मा को गर्व महसूस होता होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश की प्रगति का सबसे बड़ा आधार हमारे किसान भी रहे हैं.
चौरी-चौरा संग्राम में हमारे किसानों की सबसे बड़ी भूमिका थी, किसान आगे बढ़ें, आत्मनिर्भर बने इसके लिए पिछले 6 सालों में किसानों के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं. PM Modi Chauri-Chaura Centenary Celebration Inaugurated
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gauss-cylinder-petrol-and-diesel-prices-rise/