Sanjay Raut strikes on BJP: राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. संजय राउत ने गणतंत्र दिवस के लिए लाल किले पर हिंसा और तिरंगे का अपमान का जिक्र किया. राउत ने कहा कि तिरंगे के अपमान से पूरा देश दुखी था. पीएम मोदी भी दुखी हो गए. Sanjay Raut strikes on BJP
शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर भड़ास निकाली और कहा कि जिस तरह किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश हो रही है, वह देश की प्रतिष्ठा के लिए ठीक नहीं है. Sanjay Raut strikes on BJP
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दी सलाह- ‘शांत मन से सोचकर कुछ भी करिए’
उन्होंने कहा कि जिस दीप सिद्धू ने यह सब किया उसे अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया जबकि सैकड़ों किसानों को जेल में बंद कर दिया गया. राउत ने कहा कि किसान आंदोलन के असली गुनाहगार कब गिरफ्तार होंगे. राउत ने कहा कि अभी तक आपने दीप सिद्धू क्यों नहीं पकड़ा? Sanjay Raut strikes on BJP
क्या पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर?
राउत ने सरकार पर आरोप लगाया कि आपने 200 किसानों को तिहाड़ जेल में देशद्रोह के आरोप में बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा युवा लापता हैं, क्या पुलिस ने इनका एनकाउंटर कर दिया? कुछ पता नहीं चल रहा है? क्या ये सभी सब देशद्रोही हैं? उन्होंने तीखे अंदाज में कहा, “बहुमत अहंकार से नहीं चलता है.” Sanjay Raut strikes on BJP
राउत ने मांगा अतिरिक्त समय
शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यसभा स्पीकर वेंकैया नायडू से बोलने के लिए 10-15 मिनट का समय दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि 15 घंटे में से कम से कम मुझे 15 मिनट तो दे दीजिए. इस पर स्पीकर वेंकैया नायडू ने कहा कि बहस मत कीजिए. इसमें भी आधा मिनट का समय खत्म हो जाएगा. नायडू ने कहा कि मेरे हाथ में होगा तो मैं जरूर दूंगा. इस पर संजय राउत ने कहा कि आपके हाथ में सबकुछ है। आप चेयर पर होते हैं तो हमें डर लगता है सर.
बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान अभी भी आंदोलन में जुटे हुए हैं. इसी बीच 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली जिस दौरान जमकर हिंसा हुई. आंदोलनकारी लाल किले पर चढ़ गए और किसान संगठन के झंडे लगा दिए.
इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी और सिपाही घालय हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा है.