Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > नहीं बनी बात, Pfizer ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन के मंजूरी वाले अनुरोध को वापस लिया

नहीं बनी बात, Pfizer ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन के मंजूरी वाले अनुरोध को वापस लिया

0
436

Pfizer withdraws: दुनिया की दिग्गज दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने भारत में कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया था लेकिन फिलहाल उसने अपना आवेदन वापस ले लिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. Pfizer withdraws

फाइजर पहली कंपनी थी, जिसने भारत में वैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति के लिए औषधि नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के समक्ष आवेदन किया था. Pfizer withdraws

यह भी पढ़ें: सदन में बोले संजय राउत- किसान आंदोलन के असली गुनाहगार कब होंगे गिरफ्तार?

रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी कंपनी, जिसने देश में सबसे पहले COVID-19 वैक्सीन के इमरजेंसी यूज की अनुमति के लिए अप्लाई किया था, ने बुधवार को भारत के ड्रग रेग्युलेटर के साथ बैठक की थी और उसके बाद कंपनी ने अनुरोध वापस लेने का फैसला किया. Pfizer withdraws

फाइजर के प्रवक्ता ने बयान में कहा,

कोविड-19 वैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति के सिलसिले में फाइजर ने तीन फरवरी को औषधि नियामक की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में हुए विचार-विमर्श और नियामक को अतिरिक्त जानकारी की जरूरत होने की हमारी समझ के आधार पर, कंपनी ने इस समय अपने आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है.”

हालांकि, उसने यह भी कहा है, ‘’फाइजर अथॉरिटी के साथ जुड़ना जारी रखेगी और निकट भविष्य में जब भी अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध होगी, तो उसके साथ फिर से अनुरोध करेगी.’’

भारत में दो वैक्सीन को मिली है मंजूरी

बता दें कि फाइजर ने जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक के साथ मिलकर COVID-19 वैक्सीन विकसित की है. इस वैक्सीन को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और बहरीन समेत कई देशों में अनुमति मिल चुकी है. फिलहाल भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. इनमें एक ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड है जिसे सीरम इंस्टीट्यूट निर्मित कर रहा है. वहीं दूसरी कोवैक्सीन है जिसे भारत बायोटेक ने बनाया है. Pfizer withdraws

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें