Gujarat Exclusive > राजनीति > कृषि मंत्री बोले- ‘खून से खेती’ सिर्फ कांग्रेस कर सकती, दिग्विजय ने पूछा- गोधरा में क्या हुआ था

कृषि मंत्री बोले- ‘खून से खेती’ सिर्फ कांग्रेस कर सकती, दिग्विजय ने पूछा- गोधरा में क्या हुआ था

0
349

Digvijay Singh in Rajya Sabha:  किसान आंदोलन को लेकर सदम में जमकर विरोधी दल मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच  शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी पर किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधा. कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ही सिर्फ ‘खून से खेती’ कर सकती है, भाजपा नहीं. Digvijay Singh in Rajya Sabha

कृषि मंत्री के उस बयान पर अब राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पलटवार किया है. उन्होंने गोधरा कांड को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. Digvijay Singh in Rajya Sabha

यह भी पढ़ें: नहीं बनी बात, Pfizer ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन के मंजूरी वाले अनुरोध को वापस लिया

कृषि मंत्री के बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘जो गोधरा में हुआ वो पानी की खेती थी या खून की खेती थी. भारतीय जनता पार्टी हमेशा से नफरत और हिंसा की राजनीति करती आई है, कांग्रेस पार्टी सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलती आई है.’ Digvijay Singh in Rajya Sabha

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर ये सांप्रदायिक दंगे कराएंगे, तभी उनको फायदा होगा. यही कारण है कि असदुद्दीन ओवैसी और नरेंद्र मोदी के बीच अच्छी दोस्ती है. Digvijay Singh in Rajya Sabha

कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार लगातार किसानों से बात करने में लगी हुई है. नरेंद्र सिंह तोमर इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे और कहा कि खेती पानी से होती है, लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो खून से खेती कर सकती है.

क्या बोले कृषि मंत्री

इससे पहले किसान आंदोलन पर नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में कहा कि विपक्ष सरकार को किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेर रहा है और तीनों नए कानूनों को काला कानून बता रहा है. लेकिन इन कानूनों में ‘काला’ क्या है, कोई ये भी बताए. कृषि मंत्री बोले कि नए एक्ट के तहत किसान अपने सामान को कहीं भी बेच सकेगा. अगर APMC के बाहर कोई ट्रेड होता है, तो किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा.

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि सिर्फ एक राज्य के किसानों को बरगलाया जा रहा है, किसानों को डराया जा रहा है. खेती पानी से होती है, लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो खून से खेती कर सकती है. केंद्र सरकार जो कानून लाई है, उसके मुताबिक किसान कभी भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से अलग हो सकता है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें