नई दिल्ली: देशभर के किसान बिना किसी अप्रिय घटना के शनिवार को चक्काजाम का आयोजन संपन्न हो गया. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड के किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देशव्यापी चक्काजाम का ऐलान किया था. Farmer nationwide chakkajam
चक्काजाम की वजह से कई स्थानों पर सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. खास बात यह थी कि घोषणा के अनुसार, कोई भी किसान दिल्ली की ओर नहीं आया.
जबकि सरकार और पुलिस ने एहतियातन दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर 50,000 सैनिकों को तैनात कर दिया गया था.
शांतिपूर्वक चक्काजाम का आयोजन Farmer nationwide chakkajam
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मॉय बिस्वाल ने किसानों के चक्काजाम को लेकर कहा कि हमें सूचना मिली थी कि चक्काजाम के समर्थन में दिल्ली के अंदर से कुछ समूह इकट्ठा होकर शहर की कुछ जगहों पर चक्काजाम कर सकते हैं.
इसलिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था, बोर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त किया गया था. संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस बल तैनात थे. दिल्ली में जनजीवन सुचारू रूप से चल रहा है. Farmer nationwide chakkajam
हम आज भी बातचीत करने को तैयार
तीनों कृषि कानूनों के विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार बड़े खुले मन से इसके समाधान में लगी हुई है, जो भी कानून बने हैं वो किसान हित में हैं.
विडंबना ये है कि इन्हीं कानूनों को बनाने के लिए पिछली सरकारें भी बहस करती रहीं और अब उन मुद्दों पर आपत्ति जताई जा रही है जो इनमें हैं ही नहीं.
जारी रहेगा आंदोलन Farmer nationwide chakkajam
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कृषि क़ानूनों को वापस ले और MSP पर क़ानून बनाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा.
हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और पूरे देश में आंदोलन होगा.
वहीं किसान नेता युद्धवीर सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम पिछले 7 साल से वो नंबर ढूंढ रहे हैं जिसपर प्रधानमंत्री जी उपलब्ध हो सकते हैं.
अगर हमें वो फोन नंबर मिल जाए तो हम बात करने को तैयार हैं, हम इंतजार में हैं. इस बीच हमने तय किया है कि हम अपने आंदोलन को तेज करेंगे. Farmer nationwide chakkajam
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-20-congress-councilor-no-ticket/