Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 252 कोरोना के नए मामले, सिर्फ एक की मौत

गुजरात में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 252 कोरोना के नए मामले, सिर्फ एक की मौत

0
379

अहमदाबाद: कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद गुजरात सहित पूरे देश में दैनिक मामलों में दिन प्रतिदिन कमी दर्ज की जा रही है. Gujarat corona update

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 252 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत दर्ज की गई.

कोरोना की वजह से आज दर्ज की गई एक नई मौत के बाद गुजरात में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 4394 हो गई है. जबकि बीते 24 घंटों में 401 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए.

दर्ज हुए 252 नए मामले

गौरतलब है कि गुजरात में अब तक 2, 56, 315 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामले इस प्रकार हैं. Gujarat corona update

अहमदाबाद में 41, वडोदरा में 81, सूरत में 31, राजकोट में 33, गांधीनगर में 8, गांधीनगर में 8, जूनागढ़ में 6, जामनगर में 6 और भावनगर में 3, आणंद-पाटन में 6-6 और साबरकांठा में 5, केस, गिर सोमनाथ, कच्छ, नर्मदा में 4 – 4 मामले, अमरेली, दाहोद, मोरबी में 2 – 2 मामले, भरूच, छोटा उदयपुर, द्वारका, खेड़ा में 1-1 नए मामले दर्ज किए गए.

खाली हो रहा कोरोना अस्पताल Gujarat corona update

गुजरात में कोरोना वैक्सीन अभियान चला रहा है. आज राज्य के 1207 केंद्रों में से 51,362 लोगों को कोरोना टीका दिया गया. अब तक 5, 41, 554 लोगों को टीका दिया गया है.

अहमदाबाद हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम एसोसिएशन के द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, शहर के 70 निजी अस्पतालों में कुल 1117 आइसोलेशन बेड हैं. इनमें से केवल 31 मरीजों का इलाज चल रहा है.

जबकि अन्य 1086 बेड खाली हैं. Gujarat corona update

शहर में कोरोना की स्थिति में सुधार दर्ज की जा रही है. अहमदाबाद के 70 निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए आवंटित 2646 बेडो में से केवल 107 रोगियों का इलाज चल रहा है.

जबकि अन्य 2539 बेड खाली हैं. इसके अलावा, होटल और शहर के कुछ अन्य स्थानों पर स्थापित कोविड केयर सेंटरों में भी बेड खाली हो गए हैं. Gujarat corona update

मिल रही जानकारी के अनुसार इन कोविड सेंटरों पर इन दिनों किसी भी मरीज का इलाज नहीं चल रहा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-election-aimim-candidate/